
जालना पुलिस महकमे राज्य में प्रथम
* वर्ष २०२१ के लिए जालना पुलिस बेस्ट पुलिस युनिट घोषित
जालना: पुलिस महासंचालक कार्यालय मुंबई द्वारा पुलिस महकमे को अपना काम करने के लिए प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से सर्वोकृष्ट पुलिस घटक स्पर्धा का आयोजन होता है. वर्ष २०२१ की स्पर्धा के विजेताओं की मंगलवार को हुई घोषणा में जालना जिले को राज्य भर में बेस्ट पुलिस युनिट घोषित कर प्रथम स्थान प्रदान किया गया.
पुलिस की कार्यक्षमता और उनकी सफलता का ग्राफ बढ़ाने के उद्देश्य से जांच में तेजी लाने, उत्कृष्ट प्रदर्शन करते, दिए गए समय में अपराधों पर लगाम लगाने, कानून व्यवस्था अबाधित रखने के लिए विविध उपाय करने सहित अन्य उपक्रमों के लिए पुरस्कृत किया जाता है.
वर्ष २०२१ की जनवरी से दिसंबर तक के एक वर्ष में वार्षिक अपराध रिपोर्ट के आधार पर ए,बी और सी ग्रुप में पुलिस महकमे को श्रेणीगत किया गया था. वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की निगरानी में समितियों का गठन कर पुलिस कार्यप्रणाली की समीक्षा की गई. ए श्रेणी में २५ जिलों को शामिल किया गया था. जालना पुलिस की कार्यप्रणाली के बाद जालना की टीम को राज्य में प्रथम स्थान प्रदान कर बेस्ट पुलिस युनिट २०२१ घोषित किया गया.

राज्य भर में मिली इस बडी उपलब्धि को लेकर जिला पुलिस अधीक्षक डॉ अक्षय शिंदे ने जालना पुलिस महकमें के अधिकारियों और कर्मचारियों को शुभेच्छा दी.