निबंध स्पर्धा में बडी संख्या में भाग ले – नाजीम सरकार

जालना: राज्य के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री विधायक राजेश टोपे के जन्मदिन के उपलक्ष्य में आयोजित निबंध स्पर्धा में नागरिकों को बड़ी संख्या में भाग लेने का आह्वान राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी असंगठित विभाग के जिला अध्यक्ष नाजिम सरकार ने किया है.

निबंध स्पर्धा के लिए तीन विषय रखे गए है जिसमें पहला करोनोयोद्धा: कोरोना काल में स्वास्थ्य मंत्री के रूप में विधायक राजेश टोपे द्वारा निभाई गई जिम्मेदारी, गोदावरी किनारे का भूमिपुत्र: विधायक राजेश टोपे,   सफल विधायक राजेश टोपे . इन तीन विषयों पर हाथ से निबंध लिखकर ७ जनवरी तक मत्स्योदरी महाविद्यालय अंबड के प्रा दीपक राखुंडे के पास जमा करने का आह्वान किया गया है.

नाजीम सरकार ने बताया की निबंध स्पर्धा केवल अंबड और घनसावंगी तहसील के नागरिकों के लिए ही है. स्पर्धा का पहला पुरस्कार १० हजार, दूसरा पुरस्कार ७ हजार तथा तीसरे पुरस्कार के रूप में ५ हजार रुपए का इनाम तथा प्रमाणपत्र दिया जाएगा.