अल्पसंख्यक अधिकार दिवस  कार्यक्रम  5 जनवरी को

जालना: इस बार १८ दिसंबर को विश्व अल्पसंख्यक दिवस पर जिलाधिकारी कार्यालय में चुनावी गहमागहमी के कारण कार्यक्रम संपन्न नहीं हो पाया था. जिसको लेकर अल्पसंख्यांक समाज में नाराजगी थी. इस बीच आज जिलाधिकारी कार्यालय ने प्रेस नोट जारी कर अल्पसंख्यक दिवस का कार्यक्रम ५ जनवरी को संपन्न करवाने की जानकारी दी.

कहा गया की गुरुवार ५ जनवरी को सुबह ११ बजे जालना जिलाधिकारी कार्यालय में कार्यक्रम संपन्न होगा. इस समय  अल्पसंख्यक समुदाय के सामाजिक कार्यकर्ता, गैर सरकारी संगठन, अल्पसंख्यक विकास नियंत्रण समिति के सदस्यों को बड़ी संख्या में उपस्थित रहने का अह्वान किया गया.  

प्रेस नोट में कहा गया की १८ दिसंबर को छुट्टी का दिन होने के कारण कार्यक्रम नही रखा गया था. १९ दिसंबर को काफी कम लोग मौजूद थे इसलिए कार्यक्रम को बढ़ाया गया तथा अब ५ जनवरी को आयोजन होगा.