
सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया की बैठक संपन्न
जालना: सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया जालना शाखा के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की बैठक 27 दिसंबर को पुराना जालना स्थित मौलाना आजाद फंक्शन हॉल जिलाध्यत्र मोहसिन खान की अध्यक्षता में संपन्न हुई.
प्रमुख अतिथि सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अशोक जाधव, अजहर तांबोली के साथ ही प्रदेश अध्यक्ष सैय्यद कलीम, प्रदेश महासचिव मुजम्मिल खान प्रदेश कोषाध्यक्ष युसूफ पटेल, प्रदेश सचिव ताज सिद्दीकी मौजूद थे.


प्रमुख वक्ता अशोक जाधव ने संगठन के उद्देश्य को सभी के समक्ष रखते हुए कहा की एसडीपीओ एक राष्ट्रीय राजनीतिक दल है, जो ईमानदार नेतृत्व और रचनात्मक कार्यक्रमों के महान सिद्धांतों पर आधारित है. एसडीपीओ सामाजिक-राजनीतिक आंदोलन है और जरूरतमंदों और गरीबों की सेवा में कार्यकर्ताओं को चुनावी अवधि के बाद भी सार्वजनिक महत्व के मामलों में सक्रिय और शामिल रखता है.
इस समय जालना नगर पालिका चुनावों को लेकर भी चर्चा कर जरूरी निर्णय लिए गए. पार्टी के लोगों को नप चुनाव लड़ने तथा नगर पालिका पहुंच लोगों की समस्याओं को हल करने का आह्वान किया गया.

जिलाध्यक्ष मोहसिन खान ने आभार माना. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जिला महासचिव शोएब बागवान, खुर्रम खान, असदुल्लाह रिजवी, इरफान खान, मौलाना एजाज सिराजी, शेख सलमान, सादिक बिल्डर, जुनेद आदि ने परिश्रम किया.