दौड़ लगा पहचान बना मैराथन का आयोजन

* स्वास्थ्य के लिए दौडेगा जालना

जालना: जालना के फॅब रनर्स ग्रुप द्वारा जनता में स्वास्थ्य के प्रति जनजागृति के लिए विविध उपक्रम चलाए जाते है. आधुनिक दौर में मोबाइल और कंप्यूटर के अत्यधिक उपयोग के कारण लोगों कई तरह की नई बीमारियों से ग्रस्त है. दौड बीमारियों से छुटकारा पाने के लिए बेहद जरुरी व्यायाम है. इसीलिए २९ जनवरी को जालना फॅब रनर्स ग्रुप द्वारा दौड़ लगा पहचान बना मैराथन का आयोजन किया गया है. 

२९ जनवरी को जालना शहर के मंठा चौफुली स्थित कलश सीड्स से दौड़ शुरू होगी. इसमें पांच किलोमीटर तक टाईम रन, १० किलोमीटर तक स्पीड चैलेंज और २१ किमी की हाफ मैराथन का आयोजन किया गया है. 

इस दौड़ के लिए  विधायक राजेश टोपे, पूर्व राज्यमंत्री अर्जुन खोतकर, भाजपा जिला उपाध्यक्ष भास्कर दानवे सहित राजनीतिक और सामाजिक क्षेत्र के लोगों ने भी अपना नामांकन कर दिया है.  इस दौड पर जालना के नागरिकों को बड़ी संख्या में भाग लेने का आह्वान किया गया है.

अधिक जानकारी के लिए  http://www.jalnafabrunners.org पर लॉग करने या  9022134757   हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करने का आह्वान आयोजकों द्वारा किया गया है.