
सात्विक और संस्कृति संतान ही असली धन है – जिला प्रमुख भास्कर राव अंबेकर
जालना: आज के इस दौर में युवा पिढी को नैतिक मूल्यों की जानकारी होना बेहद जरूरी है सात्विक और सुसंस्कृत संतान ही असली धन होता है. यह प्रतिपादन शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे गट के जिला प्रमुख भास्कर आंबेकर ने किया.
जालना तहसील के मानेगांव खालसा के स्व साहेबराव भुजंगराव पडुल के प्रथम पुण्यस्मरण के उपलक्ष्य में गांव में विविध कार्यक्रम संपन्न हुए. जिसके तहत शालेय साहित्य वितरण, रक्तदान शिविर, ह.भ.प.श्री.अशोक महाराज इदगे के हरिकिर्तन सहित अन्य उप्रकम संपन्न हुए. रक्तदान शिविर के उद्घाटन अवसर पर भास्कर आंबेकर बोल रहे थे.
इस अवसर पर पूर्व विधायक अरविंद चव्हाण, शहरप्रमुख बाला परदेसी, अभिमन्यु खोतकर, प्रतीक दानवे, बबनराव काजले भी मौजूद थे.

भास्करराव अंबेकर ने कहा कि आज हर कोई पैसे के लिए चौबीसों घंटे भाग रहा है. धन-दौलत की लालसा के कारण ही हम परिवार में संतान उत्पत्ति की अपेक्षा करते हैं. इसलिए आज के अखबारों में माता-पिता को पीटने और कुछ मामलों में मार डालने की भी कई खबरें सुर्खियां बनने लगी है. जो लोग बच्चों को जन्म तो देते है लेकिन उन्हें सुसंस्कृत नही करते है तो ऐसे लोगों का जीवन परेशानियों में ही रहता है. इसलिए जरुरी है की दौलत कमाने के साथ ही बच्चों को भी अच्छा और संस्कारी बनाया जाए.
कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए उत्तमराव पडुल, एकनाथ पडुल भगवान पडुल, पांडुरंग पडुल, अंकुश पडुल, विठ्ठल पडुल से परिवार और गांव के लोगों ने परिश्रम किया.
