
शहर की जलापूर्ति समस्या हल करने की मांग
* नागरिकों ने जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन
जालना: जालना शहर में जलापूर्ति का नियोजन नही हो पाने के कारण शहर के कई इलाकों में २० दिन में एक बार जलापूर्ति की जा रही है. जिससे परेशान हाल नागरिकों के एक शिष्टमंडल ने शनिवार को जालना जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा.
ज्ञापन में कहा गया है कि जालना शहर के रेलवे स्टेशन के पास पानी की मुख्य पाइप लाइन फूटने के कारण परिसर के नागरिकों को जलापूर्ति पर विपरीत परिणाम हुआ है.

यह भी कहा गया है कि जालना शहर के कुछ इलाकों में हर दिन जबकि कइयों में आठ दिन तथा कुछ इलाकों में तो २० से पानी ही नहीं पहुंचा है. गलत नियोजन के कारण ही यह हो रहा है.

जिलाधिकारी को दिए गए ज्ञापन पर रसना देहेडकर, अरुणा जोशी, माधुरी देहेडकर, रेखा देहेडकर, सविता बागीनवाल, संपदा कुलकर्णी, योगिता राऊत, धर्मा खिल्लारे, रमेश देहेडकर, सतीश कुलकर्णी, विनोद मावकर, घन:शाम शेडुते, बलीराम घुले, जयश्री देहेडकर, ज्ञानेश्वर डोंगरे, इरफान शेख, इरशाद शेख, अरविंद देशमुख, सुनंदा लताड, सुरेखा सोनवणे, मंजुषा कुलकर्णी, मनीषा कुलकर्णी, रेखा देहेडकर, शेख अनिस, सय्यद अजहर, रमेश गव्हाणे, सय्यद सुलतान, हिना सय्यद, संगीता शेलके आदि के हस्ताक्षर है.