बसपा प्रदेश अध्यक्ष पर दर्ज झूठा मुकदमा वापस लेने की मांग

* बसपा ने जालना जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

जालना: बसपा के महाराष्ट्र प्रदेशाध्यक्ष एड संतिप ताजने पर दर्ज किए गए झूठे मुकदमे को वापस लेने की मांग को लेकर जालना बसपा द्वारा जिलाधिकारी को शुक्रवार के दिन ज्ञापन सौंपा गया. इस मामले में दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई करने और प्रदेशाध्यक्ष को पुलिस सुरक्षा देने की भी मांग की गई. 

फोटो: बसपा के प्रदेशाध्यक्ष एड संतिप ताजने पर दर्ज किए गए झूठे मुकदमे को वापस लेने की मांग को लेकर जालना बसपा द्वारा जिलाधिकारी को शुक्रवार के दिन ज्ञापन सौंपा गया. 

जालना जिलाध्यक्ष  रमेश उबाले, वरीष्ठ बसपा नेता  फिरोज अली मौलाना,मराठवाडा झोन प्रभारी प्रशांत वासनिक, बसपा नेता  शे अ क्रम भाई, जिला प्रभारी रणजीत हिवाले, जिल्हा प्रभारी शे.रज्जाक भाई,जिल्हा उपाध्यक्ष विवेक दहिवाळ, जिला सचिव दिलीप हिवाले, जिला सचिव संजय खरात, विधानसभा अध्यक्ष सुखदेव हिवाले, विधानसभा प्रभारी घनसावंगी राहुल ढवले, चर्मकार भाईचारा कमेटी विधानसभा अध्यक्ष राहुल करनाडे, विधानसभा कोषाध्यक्ष रवि भाऊ गवई, दीपक हिवाले, शहर अध्यक्ष शे फिरोज, शहर प्रभारी दीपक डोंगरे, शहर उपाध्यक्ष सिध्दार्थ मोरे, शहर सचिव कैलास जाधव, विजय गवई, दीपक लहाने, अशोक चांदुडे आदि उपस्थित थे.