
टैंकर चालक की मदद से की पत्नी की हत्या.
* भोकरदन पुलिस थाने में मामला दर्ज
* आरोपी पति गिरफ्तार
जालना: भोकरदन तहसील के कुंभारी जोड रास्ते पर ३१ दिसंबर की रात को ट्रक चालक ने मोटरसाइकिल को टक्की मारी जिसमें महिला की मौत हो गई. यह दुर्घटना नहीं बल्कि पत्नी को रास्ते से हटाने के लिए सोची समझी साजिश के तहत किए जाने का आरोप ससुरालियों ने लगाया. इस मामले में भोकरदन पुलिस ने मामला दर्ज कर पति को गिरफ्तार कर लिया है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार औरंगाबाद स्थित बिजली वितरण कंपनी में कार्यरत लिपिक गजानन रघुनाथ आढाव (उम्र ४०) का सिल्लोड तहसील के लिहाथेडी निवासी कविता सावले का साथ तीसरा विवाह हुआ था. कविता आढाव सिल्लोड तहसील में कोतवाल के रूप में कार्यरत थी.

* २० दिन पहले पति के विरुद्ध मारपीट का मामला था दर्ज
पति – पत्नी में हमेशा ही विवाद होता था. २० दिन पहले औरंगाबाद स्थित हरसुल पुलिस थाने में पति के विरुद्ध कविता ने मारपीट का मामला भी दर्ज करवाया था. परिवार के लोगों ने दोनों को समझा बुझाकर मामला निपटाया था. जिसके बाद दोनों फिर साथ रहने लगे थे.
* मोटरसायक पर रिश्तेदार को मिलने के लिए जा रहे थे दोनों
२७ दिसंबर को दोनों पति – पत्नी भोकरदन तहसील के हसनाबाद रहने के लिए जाने की जानकारी परिवार के लोगों ने दी. इस बीच ३१ दिसंबर की रात को दोनों में मोटरसाइकिल पर बेलोरा में रहने वाले अपने रिश्तेदार के पास जाने के लिए घर से निकले. रात ८ से ९ बजे के बीच रास्ते में ही टैंकर चालक ने मोटरसाइकिल को टक्कर मारी जिसमें कविता की जगह पर ही मौत हो गई.

* मृतक के भाई ने कहा बहन की हत्या की गई
इस बीच कविता के भाई सुनिल साखले ने आज भोकरदन पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाते हुए कहा की पति ने ही टैंकर चालक के साथ मिलकर उसकी बहन की हत्या कर दी है. भोकरदन पुलिस ने मामला दर्ज कर पति को गिरफ्तार कर लिया है. यह जानकारी सहायक पुलिस निरीक्षक रत्नदीप जोगदंड ने दी
* पैसों की मांग को लेकर किया जाता था प्रताड़ित
परिवार के लोगों ने बताया की कविता को उसकी सांस और ननद उसे हमेशा ही पैसों की मांग कर प्रताड़ित करते थे. घर खरीदने के लिए पांच लाख रुपए की मांग की जा रही थी. उसे मानसिक और शारीरिक यातनाएं दी जाती थी.
