
काम की जगह पर महिलाओं को मिले सुरक्षित माहौल – एड अश्विनी धन्नावत
* सही नियोजन से ही मिलती है तरक्की
जालना: छत्रपति शिवाजी महाराज ने हर काम नियोजित तरीके से किया था. उन्होंने स्वराज के कामकाज के लिए आठ विभाग स्थापित कर सभी को जिम्मेदारियां सौंपी थी. नियोजित रूप से काम करना सफलता की गारंटी है. कार्यालयों तथा दुकानों में काम करने वाली महिलाओं को सुरक्षित माहौल देने के लिए शिकायत निवारण समितियों की नियुक्ति की जाए.
यह प्रतिपादन जिल्हाधिकारी कार्यालय के अंतर्गत कार्यरत शिकायत निवारण समिती की अध्यक्षा एॅड अश्विनी धन्नावत ने की. इनरव्हील क्लब द्वारा आयोजित कार्यक्रम में वे बोल रही थी.
उन्होंने कहा की जिन जगहों पर १० से अधिक कर्मचारी कार्यरत है वहां पर महिलाओं की सुरक्षा के उद्देश्य से शिकायत निवारण समिति का गठन किया जाए. जहां कर्मचारी संख्या कम है यदि वहां पर महिलाओं को परेशानी होती है तो वे इसकी शिकायत जिलाधिकारी कार्यालय स्थित समिति से करें.

इस अवसर पर इनरव्हील क्लब होराइजन की अध्यक्षा अंजली मिश्रीकोटकर ने कहा कि क्लब के माध्यम से जनजागृती के उद्देश्य से विविध उपक्रम चलाए जा रहे है ताकि महिलाओं को पुरुषों के साथ कंधे से कंधा लगाकर काम करने में किसी भी तरह की परेशानी ना हो. महिलाओं को उनके अधिकारों की जानकारी होना समय की मांग है. आगामी दिनों में क्लब की ओर से जालना शहर की सभी निजी स्कूलों में शिकायत निवारण समितियों की नियुक्ति की दिशा में कार्य होगा.