
नए साल का स्वागत मदीरा से नहीं बल्कि मंदिर से
*संगीतमय 108 हनुमान चालीसा पठन का २५ वाँ साल
* धार्मिक गतिविधियों का आयोजन कर नए साल का किया स्वागत

जालना : हर साल नए साल की पूर्व संध्या पर जालना में श्री राम सुंदरकांड सत्संग परिवार संगीतमय 108 हनुमान चालीसा पाठ कार्यक्रम आयोजित कर नए साल का स्वागत अलग अंदाज में करता है. इस साल इस परंपरा का २५ वां साल था जिसमें बड़ी संख्या में शहर के नागरिकों ने भाग लेकर नए साल का स्वागत किया. यह जानकारी पंडित मनोज महाराज गौड़ ने दी.
श्री राम सुंदरकांड सत्संग परिवार के माध्यम से अनेक सामाजिक एवं धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है.

विगत 25 वर्षों से “मदीरा से मंदिर” तक की पहल के तहत पाश्चात्य संस्कृति पर अंकुश लगाने एवं युवाओं को नशे की लत से दूर करने के उद्देश्य से प्रति माह संगीतमय 108 हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन किया जाता है.

शनिवार ३१ दिसंबर की शाम ५.३० बजे शहर के अयोध्या नगरी, होटल गैलेक्सी स्थित गोकुल लॉन्स में कार्यक्रम उत्साह के साथ प्रारंभ हुआ था. पूरे उत्साह के साथ विविध धार्मिक गतिविधियों को पूरा करते हुए नए साल का स्वागत किया गया. इस साल केवल जालना ही नही बल्की पुणे, मुंबई, औरंगाबाद, परभणी, नांदेड़, अहमदाबाद के नागरीक भी यहां पहुंचे. प्रसाद के रूप में रजद महोत्सव की चांदी की मुहर भक्तों को प्रदान की गई. इस कार्यक्रम को यूट्यूब और कुछ चैनलों पर लाइव दिखाया गया. उपक्रम को सफल बनाने के लिए श्री राम मंदिर के ट्रस्टी एवं श्री राम सुंदरकांड सत्संग परिवार की ओर से परिश्रम किया गया.