जालना स्केटिंग एसोसिएशन के खिलाड़ी चमके,* राज्य स्तर के लिए हुआ चयन

जालना: क्रीडा युवा संचालन महाराष्ट्र राज्य पुणे व जिला अधिकारी कार्यालय जालना के सहयोग से संपन्न हुए विभागीय रोलर स्केटींग स्पर्धा में जालना स्केटिंग एसोसिएशन के खिलाड़ियों ने सफलता हासिल की. 

फोटो: जालना स्केटिंग एसोसिएशन के तीन खिलाड़ी का चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए किया गया.

स्पर्धा में जानवी खांडेकर प्रथम, प्रांजल द्वितीय, और  रणवीर खरात ने तीसरा स्थान प्राप्त किया. अब ये खिलाड़ी राज्य स्तर पर अपने स्केटिंग हुनर का जलवा दिखाएंगे. खिलाड़ियों का मार्गदर्शन प्रशिक्षक सैय्यद निसार और फहीम खान ने किया. 

इन खिलाडियों का अभिनंदन जिला क्रीडा अधिकारी अरविंद विद्याधर,  रेखा परदेशी,  क्रीडा आयोजन रोलर स्केटिंग एसोसिएशन के सचिव सतीश कापसे एड अमजद पठान, रवी खरात, प्रवीण पाचफुले, अरविंद देशमुख ने किया.