किसानों और विधवाओं को जीवनावश्यक कीट प्रदान, अतिवृष्टीग्रस्त इलाकों में लॉयन्स का मदद कार्य

* २० गांवों में दो हजार कीट वितरित

*अतिवृष्टीग्रस्त इलाकों में लॉयन्स का मदद कार्य

जालना: जालना जिले में हुई अतिवृष्टि के कारण किसानों को काफी आर्थिक परेशानी का सामना करना पड रहा है. ऐसे में लॉयन्स क्लब के अंतरराष्ट्रीय चैरिटेबल ट्रस्ट और स्थानीय लॉयन्स क्लब के सदस्यों के सहयोग से किसानों और विधवा महिलाओं को जीवनावश्यक कीट का वितरण प्रांतपाल पुरुषोत्तम जयपुरिया के हाथों किया गया. 

गुजरते साल के आखिरी दिन शनिवार   को अंबड और घनसावंगी तहसील के 20 गांवों में आवश्यक वस्तुओं के 2,000 किट वितरित किए.

सितंबर और अक्टूबर के महीने में भारी बारिश के कारण किसानों के हाथ में लगी फसलें नष्ट हो गईं, परिणामस्वरूप किसानों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ा रहा है. 

किसानों को इस समस्या  को ध्यान में रखते हुए लायंस क्लब द्वारा आपदा प्रभावित किसानों और विधवाओं की मदद के लिए प्रांतपाल  पुरुषोत्तम जयपुरिया ने स्थानीय सदस्यों से चर्चा की.  गांववार आपदा की जानकारी एकत्रित कर लायंस इंटरनेशनल ऑफिस को भेजी गई.  तद्नुसार अन्तर्राष्ट्रीय स्तर से प्राप्त सहयोग तथा स्थानीय लायंस सदस्यों के सहयोग से राशन, सर्दी से बचाव हेतु गर्म चादर जैसी आवश्यक वस्तुओं की कीट तैयार की गई. 

फोटो; शनिवार को लाॅयन्स क्लब द्वारा किसानों और विधवाओं को जीवनावश्यक कीट वितति किए गए.

अंबड तहसील के लालवाडी, शेवगा, पारनेर, धनगर पिंपरी, बनटाकली, हरतखेडा तथा घनसावंगी तहसील के अंतरवाली टेंभी, मुरमा, गूरूपिंपरी, राणी उंचेगाव, कृष्णा नगर आदि गांवों में मदद किट वितरित की गई.  प्रांत सचिव अरुण मित्तल ने बताया की  बाकी गांवों को चरणबद्ध तरीके से सहायता वितरित की जाएगी. 

कार्यक्रम में प्रांत सदस्य  अग्रविभूषण  सुभाषचंद्र देवीदान,  अतुल लढ्ढा, विभागीय अध्यक्ष सुनील बियाणी, प्रभाग अध्यक्ष विनोद पवार,  सुशील पांडे, मिनाक्षी दाड,  धर्मेंद्र कुमावत,  जालना लॉयन्स के अध्यक्ष राजेश भुतिया, राधेश्याम टिबडेवाल,  मनोहर खालापुरे, द्वारकादास मुंदडा, जयप्रकाश श्रीमाली, बालाप्रसाद भक्कड, सुयोग कुलकर्णी, भरत मंञी, कैलास राठी,  अरुण शर्मा,  शैलेश तिवारी, सागर सोमानी,  बालू लाहोटी,  संजीव मैंद,  शरद मगर, शिवाजी गाडेकर, राम खरात, प्रदीप शिंदे, डॉ  सुयोग कुलकर्णी, महेश कोल्हे, डॉ सुशील जवलकर, पाराजी आस्कंद, श्रीराम बोंडारे आदि उपस्थित थे. 

* किसानों को आधार देने का प्रयास – पुरुषोत्तम जयपुरिया

दुनिया भर का पेट भरने के लिए खेतों में महेनत करने वाले किसान इस बार आसमानी संकट से जूझ रहे है. लॉयन्स की परंपरा रही है की जहां जरूरत है वहां सबसे पहले मदद कार्य किया जाए.  लॉयन्स के सदस्यों के सहयोग से मदद कार्य किया गया है. आगामी समय में लॉयन्स के सहयोग से जरूरतमंदों की मदद के लिए बडे उपक्रम चलाए जाएंगे.