आरएचवी इंग्लिश मीडियम स्कूल का वार्षिक स्नेह सम्मेलन उत्साह के साथ संपन्न

जालना: आरएचवी इंग्लिश मिडियम स्कूल का वार्षीक स्रेह सम्मेलन उड़ान ३० दिसंबर को स्कूल में उत्साह के साथ संपन्न हुआ.  समारोह का उद्घाटन संस्था के अध्यक्ष सतीश बगड़िया द्वारा किया गया.

फोटो:  आरएचवी इंग्लिश मिडियम स्कूल का वार्षीक स्रेह सम्मेलन उड़ान ३० दिसंबर को स्कूल में उत्साह के साथ संपन्न हुआ. 

कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती पूजन एवं मुख्य अतिथि सुरेश लाहोटी और सुनील रायठठ्ठा द्वारा  दीप प्रज्वलन से की गई. इस अवसर पर संस्थान के कोषाध्यक्ष गोवर्धन अग्रवाल, नरहरि गिंदोडिया, महेंद्र गुप्ता, किशोर बगड़िया, अजय अग्रवाल,  राष्ट्रीय  हिंदी विद्यालय के मुख्याध्याप मनीष अग्रवाल, अंग्रेजी माध्यम की मुख्याध्यापिका रीता टंडन, प्राथमिक विद्यालय की मुख्याध्यापिका बबिता बाफना, शिक्षक एवं गैर शिक्षक कर्मचारी, छात्र, अभिभावक बड़ी संख्या में उपस्थित थे. 

फोटो:  आरएचवी इंग्लिश मिडियम स्कूल का वार्षीक स्रेह सम्मेलन उड़ान ३० दिसंबर को स्कूल में उत्साह के साथ संपन्न हुआ. 

इस अवसर पर अजय अग्रवाल ने स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट सभी के समक्ष रखी तथा भविष्य की योजनाओं को लेकर जानकारी दी. महेंद्र अग्रवाल ने आभार माना. 

वार्षिक स्नेह सम्मेलन “उड़ान” की प्रस्तुति विद्यार्थियों ने बेहतरीन अंदाज में की. इस समय विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर विद्यार्थियों ने अपनी कला से सभी को मंत्रीभुग्ध कर दिया.  कार्यक्रम का सूत्रसंचालन नितीश शेलके ने किया जबकि आभार चंद्रभान इंगले ने माना.