संतान नहीं होने के कारण पत्नी की हत्या

* पति में ही था दोष

* गांव वापस जाने की बात से था परेशान

*पुलिस ने आरोपी को पुरानी तहसील कार्यालय से धर दबोचा

जालना: संतान नहीं होने के कारण पति-पत्नी इलाज के उद्देश्य से जालना पहुंचे तथा यहीं पर काम धंधा कर किराए के घर में रहने लगे. चार माह पूर्व हुई जांच में जब पता चला की बच्चा नही होने का मुख्य कारण पुरुष में ही कुछ कमजोरी है तो पति टेंशन में रहने लगा. महिला ने जब गांव लौटने की जिद की तो दोनों में विवाद हो गया. जिसके बाद पत्नी की हत्या कर पति फरार हो गया. यह घटना जालना शहर के शंकर नगर में आज प्रकाश में आयी. मृतक महिला का नाम इंदूबाई किशोर आटोले बताया गया.

* इलाज के लिए शहर में ही रहने लगे थे.

किशोर हिम्मतराव आटोले (उम्र ४५) तथा उसकी पत्नी इंदुबाई आटोले (उम्र ४१) ये दोनों भी बुलढाणा जिले की चिखली तहसील स्थित शेडगाव में रहते थे. लेकिन शादी के कई वर्ष बीत जाने के बावजूद संतान नहीं होने के कारण दोनों भी इलाज के उद्देश्य से जालना में ही शंकर नगर में किराए के घर में रहने लगे थे. पति एमआईडीसी में काम करने लगा जबकि पत्नी जालना में रहने वाली अपनी बहन के साथ एक मेज मे काम करने लगी. 

* चार माह पहले हुए जांच में पुरुष में पाया गया दोष

संतान नहीं होने के कारण चार माह में पहले डॉक्टर ने दोनों की जांच करवाई जिसकी रिपोर्ट में साफ था कि पुरुष में ही कुछ कमी होने के कारण संतान नहीं हो रही है. इसके बाद इलाज भी शुरू कर दिया गया था. 

* टेंशन में आकर काम धंधे पर जाना बंद करे से आर्थिक परेशानी

खुद में ही कुछ कमी होने की बात पता चलने पर किशोर परेशान हो गया था तथा टेन्शन के कारण काम धंधे पर जाना भी बंद कर दिया था. घर की आर्थिक स्थिति खराब होने लगी तथा इंदूबाई ने पति से कहा की इस तरह परेशानी में वो नही रह सकती है. यह कहकर वो गांव वापस जाने की जिद करने लगी. लेकिन किशोर को लगने लगा की गांव वापस लौटने पर जब लोगों को पता चलेगा कि उसी में कुछ कमी है तो उसका मजाक उड़ाया जाएगा.

फोटो: पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. 

* गांव लौटने को लेकर हुआ विवाद

दो दिन से पति-पत्नी में गांव लौट के लेकर विवाद चल रहा था.   गांव लौटने के उद्देश्य से इंदूबाई ने गुरुवार को घर का सामान भी बांधना शुरू कर दिया था. इस बीच रात में दोनों में विवाद हो गया. जिसके बाद किशोर ने इंदूबाई के सर पर किसी तेज हथियार से वार कर दिया जिसमें इंदुमती की मौत हो गई.

* पत्नी की हत्या कर पति फरार

इस बीच पत्नी की जान चली जाने की बात पति को समझ में आते ही. रात में उसने घर की कड़ी बाहर से लगाई तथा फरार हो गया. 

* मोबाइल नहीं उठाने के कारण घटना का पता चला

इस बीच मृतक महिला की बहन मेज पर काम पर जाने के लिए इंदुमती को मोबाइल पर संपर्क करने लगी. लेकिन जब काफी देर तक इंदुमती ने फोन रिसीव नहीं किया तो उसकी बहन घर पर पहुंची. इस समय घर की कुंडी बाहर से लगी हुई थी. उसने जब कुंडी खोलकर भीतर प्रवेश किया तो घर में इंदूबाई मृत अवस्था में पड़ी थी उसके सिर से खून काफी बह चुका था. 

सुबह ८ बजे इस घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. जिसके बाद उपविभागीय पुलिस अधिकारी नीरज राजगुरु, पुलिस निरीक्षक सैयद मजहर, उपनिरीक्षक शिंदे,  एपीआय नागरे, एपीआय चव्हाण आदि ने घटनास्थल पर पहुंच पंचनामा किया तथा लाश को पोस्टमार्टम के लिए जिला सरकारी अस्पताल भिजवाया गया.  

फोटो: घटना के बाद पुलिस ने पंचनामा घर लाश को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल पहुंचाया. 

* पुलिस ने ६ घण्टे के भीतर आरोपी को धर दबोचा

इस बीच इस मामले में आरोपी की तलाश के लिए विविध दस्ते रवाना किए गए. उपनिरीक्षक नागरे को जानकारी मिली की आरोपी जालना शहर की पुरानी तहसील कार्यालय परिसर में छुप कर बैठा है. पुलिस की टीम ने उसे देर शाम को गिरफ्तार कर लिया.

यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक डॉ अक्षय शिंदे, उपविभागीय पुलिस अधिकारी नीरज राजगुरु, पुलिस निरीक्षक एमए सैय्यद, सहायक पुलिस निरीक्षक चव्हाण, ज्ञानदेव नागरे, गणेश शिंदे, किरण चेके, खलील सैय्यद, रामेश्वर राऊत, दिलीप गायकवाड, संदीप चव्हाण, अजीम अनसारी, जारवाल, राऊत, गणेश जाधव आदि ने अंजाम दी.