मधुबन होटल की थाली में बैगन की जगह निकला पका हुआ चूहा

* ग्राहक की तबियत हुई खराब,अस्पताल पहुंचाया गया

* अन्न औषधी प्रशासन ने जारी की नोटीस

जालना: शहर के छत्रपति शिवाजी महाराज प्रतिमा के पास स्थित शुद्ध शाकाहारी मधुबन होटल में शुक्रवार की दोपहर को उस समय खलबली मच गई तब ग्राहक ने थाली मंगवाई तथा भोजन भी शुरू कर दिया. बैंगन कि सब्जी खाने के लिए ग्राहक ने जब बैंगन को तोड़ने का प्रयास किया तो वो बैगन ना होकर पका हुआ चूहा था. बस फिर क्या था होटल में हंगामा शुरू हो गया. इस मामले में अन्न औषधी प्रशासन ने मधुबन होटल को नोटिस जारी कर दी है. 

जालना जिले के सेवली निवासी सुरेश राका अपने मित्र शुभम अक्कर के साथ जालना में काम के उद्देश्य से पहुंचे थे. दोपहर में भूख लगने पर दोनों भी शहर की शाकाहारी हॉटेल मधुबन में भोजन के लिए पहुंचे तथा दो थालियों का आर्डर किया. थालियां मेज पर रखी दी गई तथा दोनों ने भी भोजन शुरू भी कर दिया. जब शुभम ने बैगन की सब्जी का स्वाद लेने के लिए बैंगन को तोड़ने का प्रयास किया तो उसके होश उड़ गए क्योंकि कटोरी में बैंगन नहीं बल्कि मरा हुआ चूहा था जो पूरी तरह पक चुका था. थाली में चूहा दिखते ही शुभम को मतली होने लगी तथा उसकी तबीयत खराब हो गई. 

इस बीच मामले को सलटाने के उद्देश्य से होटल के कुछ कर्मचारी राका से बात चीत करने लगे. हॉटेल मालिक राव भी उन्हें शांत करने का प्रयास करने लगे. लेकिन इसी बीच एक कर्मचारी थाली से चूहा निकालकर चला गया. 

राका ने मौके पर उन्हें समझाने वाले सभी को साफ शब्दों में कहा कि सब्जी को खा कर दिखाए तो शायद वे शिकायत ना करें. लेकिन इस मरे हुए चूहे से बनी सब्जी को खाने का प्रयास भी किसी ने नहीं किया.

आखिरकार राका ने इसकी शिकायत अन्न व औषधी प्रशासन से की. जिसके बाद एफडीए के अधिकारी और कर्मचारी होटल में पहुंचे. 

* बैगन की सब्जी गायब कर दी गई, एफडीए ने जारी किया नोटिस

इस बीच एफडीए के अधिकारी प्रशांत अजंतेकर  ने होटल के किचन में पहुंच बैगन की सबजी दिखाने को कहा लेकिन होटल वालों ने सबजी ही गायब कर दी. जिसके चलते होटल मालिक को नोटिस जारी किया गया है.

फोटो: मधुबन होटल की थाली में बैगन की जगह निकला पका हुआ चूहा. 

एफडीए अधिकारी ने बताया कि उन्होंने दूषित खाने का नमूना जांच के लिए देने की सूचना होटल मालिक को दी थी लेकिन होटल चालक ने ऐसा नहीं किया जिसके बाद उसे नोटिस जारी कर दी गई है. 

दूसरी तरफ सुरेश राका ने कहा कि दूषित खाना खाने के बाद उसके दोस्त की तबीयत खराब हो गई तथा उसे शहर के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया है. उन्होंने मधुबन होटल की जांच कर मामला दर्ज करने की मांग की.