राजनीति को बाजू रख मुस्लिम समाज के संपूर्ण विकास ही होगा लक्ष्य – फिरोजलाला तांबोली

* नरीमान नगर में मुस्लिम समाज द्वारा किया गया स्वागत

जालना: मुस्लिम समाज के शैक्षिक विकास, आर्थिक उन्नति तथा समाज के बेरोजगार युवाओं को रोजगार के साधन उपलब्ध करवाना आज समय की मांग है. इसके लिए राजनीति को बाजू में रख कर केंद्र और राज्य शासन की विविध योजनाओं को जनता तक पहुंचाने का काम सबसे पहले किया जाएगा. हज यात्रा के लिए यात्रियों को हर तरह की सुविधा मिले इस दिशा में कोई कसर बाकी नहीं रखी जाएगी. 

फोटो: बुधवार को नरीमान नगर स्थित हुदा उर्दू स्कूल में महाराष्ट्र राज्य हज समिति के नवनिर्वाचित सदस्य हाजी फिरोजलाला तांबोली का स्वागत किया गया. इस समय पूर्व राज्यमंत्री अर्जुन खोतकर, पूर्व नगरसेवक शेख वहीद, अहमद बिन सईद चाऊस, फिरोजअली मौलाना उपस्थित थे. 

यह प्रतिपादन महाराष्ट्र राज्य हज कमेटी के नवनिर्वाचित सदस्य हाजी फिरोजलाल तांबोली ने किया. बुधवार को शहर के नरीमान नगर स्थित हुदा उर्दू स्कूल में आयोजित सम्मान समारोह में वे बोल रहे थे. इस समय पूर्व राज्यमंत्री अर्जुन खोतकर, पूर्व नगरसेवक शेख वहीद,  खादी मीन हुज्जाज हज कमिटी के अध्यक्ष अहमद बिन सईद चाऊस, जालना रेल्वे संघर्ष समिती के फिरोजअली मौलाना मुख्य रूप से उपस्थित थे.

इस समय पूर्व राज्यमंत्री अर्जुन खोतकर ने कहा कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे सभी समाज के विकास की दिशा में कार्य कर रहे है. लंबे समय से राज्य में हज कमिटी बरखास्त थी. उसे बहाल किया गया है ताकी हज यात्रियों को सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाए. उन्होंने यह भी कहा की मुस्लिम समाज के नागरिक  शिवसेना शिंदे गुट पर भरोसा जता रहे है. उनके भरोसे पर खरा उतरते हुए समाज के उत्थान की दिशा में कार्य किए जाएंगे. किसी भी तरह की समस्याएं हो या कोई योजना कार्यान्वित करवानी हो तो मुस्लिम समाज बेझिझक उनसे संपर्क करें उनकी मांग को मुख्यमंत्री तक पहुंचाकर उसे पूरा किया जाएगा.

इस समय पूर्व नगरसेवक शेख वहीद ने हुदा उर्दू स्कूल में बच्चों के लिए चलायी जा रही विविध उपक्रम तथा भविष्य में लागू की जाने वाली योजनाओं को लेकर जानकारी दी. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए स्कूल के मुख्याध्यापक उबैद सिद्दीकी, मोहसिन अंसारी, शेख रियाज, जमीर काझी, हारून कुरैशी आदि ने परिश्रम किया. इस समय बडी संख्या में विद्यार्थी, अभिभावक और नागरिक उपस्थित थे.