
मुस्लिम इनामदार किसानों की समस्याओं को हल किया जाएगा – कृषि मंत्री सत्तार
* इनामदार मुतवल्ली सज्जादा अँड ट्रस्टीज फेडरेशन वक्फ ने उठाया मुद्दा
जालना: मुस्लिम इनामदार किसानों की विविध समस्याओं को लेकर इनामदार मुतवल्ली सज्जादा अँड ट्रस्टीज फेडरेशन वक्फ संगठन ने नागपुर में कृषि मंत्री से मुलाकात कर चर्चा की. जिसपर मंत्री अब्दुल सत्तार ने आश्वासन दिया की मुस्लिम इनामदारों की कृषी संबंधी सभी समस्याओं को हल किया जाएगा.
संगठन के संस्थापक राज्याध्यक्ष गौस शिरोलकर के साथ ही, महाराष्ट्र राज्य हज कमेटी के सदस्य फिरोजलाला तांबोली, सय्यद जमील मौलाना भी प्रमुख रूप से उपस्थित थे. कृषी मंत्री को बताया गया की मुस्लिम इनामदार किसानों को भी फसलबिमा का लाभ दिया जाए, फसल कर्ज दिया जाए. राज्य भी के किसानों को जितनी भी योजनाओं का लाभ मिलता है वो लाभ मुस्लिम इनामदारों को भी दिया जाए. साथ ही वक्फ बोर्ड से संबंधित केंद्र सरकार की विविध योजनाओं का लाभ भी इनामदार किसानों को मिले. ताकी ये किसान भी अपना जीवन खुशहाली से जी सके.

इस समय कृषि मंत्री अब्दुल सत्तार ने शिष्टमंडल से सभी मुद्दों पर चर्चा की तथा आश्वासन दिया की इस दिशा में जल्द ही सकारात्मक निर्णय लिया जाएगा.
