वाल्मीकि नगर में दो दलों में घमासान, १० घायल

* १४ लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज

जालना:  जालना शहर के वाल्मीकि नगर में बुधवार रात ११ बजे दो दलों में जमकर हुए घमासान हो गया. जिसमें १०  लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए जालना जिला सरकारी अस्पताल में भर्ती किया गया. इस मामले में परस्पर विरोधी शिकायत पर १४ लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया.  

वाल्मीकि नगर में अड़ोस-पड़ोस में रहने वाले दो परिवार के लोगों में विवाद हुआ. तथा देखते ही देखते दोनों दल एक दूसरे पर टूट पड़े, इस हमले के एक दल के सात लोग गंभीर घायल हो गए जिसमें ३ महिलाओं का समावेश है जबकि दूसरे दल के ३ लोग घायल हो गए. 

घायलों में  नंदू सिंह राजपूत, देवा राजपूत, जित्तू राजपूत, जोधाबाई राजपूत, उमाबाई राजपूत, बायाबाई राजपुत, आदेश राजपूत तथा दूसरे दल के  कलीम शेख शरीफ, अमजद शेख शम्मु, शेख सलमान शेख तमीज भी घायल हो गए. 

घटना की जानकारी मिलते ही उपविभागीय पुलिस अधिकारी नीरज राजगुरु, सदर बाजार थाने के ज्ञानेश्वर पायघन, चंदनझिरा के पुलिस निरीक्षक नाचन पुलिस दल बल के साथ मौका ए वारदात पर पहुंचे.  सभी घायलों को जालना जिला सरकारी अस्पताल में भर्ती किया गया.  

इस मामले में दोनों दलों की ओर से दी गई परस्पर विरोधी शिकायत पर १४ लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है. नितेश राजपूत की शिकायत पर कलीम शरीफ शेख सहित अन्य पांच तथा कलीम शरीफ ोख की फरियाद पर नंदू राजपूत सहित अन्य ७ के विरुद्ध मामला दर्ज है.