
आंखों का ऑपरेशन करने पहुंची महिला की मौत
* जालना जिला सरकारी अस्पताल की घटना
जालना: जिला सरकारी अस्पताल में आयोजित आंखों के ऑपरेशन के शिविर में भाग लेने पहुंची ६५ वर्षीय महिला की ऑपरेशन थिएटर में जाने के पहले ही मौत हो जाने के कारण जिला सरकारी अस्पताल में कुछ समय के लिए खलबली मच गई. इस बीच परिजनों का कहना है की एनेस्थीसिया का इंजेक्शन देने के कारण यह हुआ है जबकि मौके पर मौजूद डॉक्टरों की माने तो महिला को इंजेक्शन नहीं दिया गया. उसके पहले ही उसे हार्टअटैक आने से उसकी मौत हो गई.

बुधवार को जालना जिला सरकारी अस्पताल में आंखों के ऑपरेशन का शिविर आयोजित किया गया था. जिसमें जिले भर की २५ महिलाएं पहुंची थी. अंबड तहसील के आवा अंतरवाला की ६५ वर्षीय मुक्ताबाई सालुंके भी मंगलवार शाम को ऑपरेशन के उद्देश्य से एडमिट हुई थी.
इस बीच बुधवार की सुबह १०.३० बजे जब महिला को ऑपरेशन थिएटर की ओर ले जाया जा रहा था तब उसकी मौत हो गई. इसके बाद अस्पताल में मौजूद डॉक्टरों ने महिला पर इलाज शुरु कर दिया तथा वेंटिलेटर पर भी रखा लेकिन वे महिला को बचा नहीं सके.

महिला की बेटी का आरोप है की ऑपरेशन के पहले एनेस्थीसिया का इंजेक्शन देने के बाद उसकी मां की तबीयत खराब हो गई तथा उसी समय उसने गर्दन भी नीचे डाल दी थी. जबकि डॉक्टरों का कहना रहा है ऑपरेशन थिएटर में ले जाने के पहले किसी भी तरह का इंजेक्शन नहीं दिया गया था. थिएटर में प्रवेश के पहले ही महिला को हार्ट अटैक आ गया था. डॉ परितकर का कहना रहा की महिला का पोस्टमार्टम किया जाएगा.