व्यापारियों और पुलिस महकमे में समन्वय बढ़ाने के लिए होगी बैठके

* व्यापारी महासंघ ने जिला पुलिस अधीक्षक का किया सम्मान

जालना: जालना में हुई चोरी का कुछ ही घंटों में पर्दाफाश करते हुए पौने दो करोड़ रुपए बरामद करने के चलते आज जालना जिला व्यापारी महासंघ द्वारा पुलिस अधीक्षक का विशेष रूप से सम्मान किया. इस समय निर्णय लिया गया की पुलिस और व्यापारियों में समन्वय बढाने के लिए नियमित बैठकों का आयोजन होगा.

फोटो: जालना जिला व्यापारी महासंघ ने मंगलवार को जिला पुलिस अधीक्षक डॉ अक्षय शिंदे का विशेष रूप से सम्मान किया.

जिला अध्यक्ष विनीत साहनी ने बताया की पुलिस अधीक्षक ने सभी व्यापारियों से मुलाकात कर चर्चा करने की जब बात कही तब व्यापारी महासंघ ने इसके लिए बैठक की व्यवस्था करने का निर्णय लिया. यह भी तय किया गया की संबंधित पुलिस थानों के पुलिस अधिकारियों और व्यापारियों की नियमित बैठके कराई जाएगी ताकि चोरी के जो नए नए तरीके इजात हो रहे है उनसे बचने के लिए किस तरह के उपाय किए जाए. 

पुलिस अधीक्षक का सम्मान करने पहुंचे शिष्टमंडल में जिलाध्यक्ष विनीत साहनी  कार्यकारी सचिव श्याम लोया, कार्याध्यक्ष अर्जुन गेही, उपाध्यक्ष महेश नाथानी, विनोद कुमावत, महासंघा और कपडा एसोसिएशन के पदाधिकारी डॉ  संजय रुईखेड़कर, ईश्वर बिलोरे, केतन शाह, उमेश पंचारिया, महेश भक्कड़, कांतिलाल राठी, अर्जुन बजाज, सुदर्शन बांगड, सुमित धनानी, लक्षमण नाथानी, आत्मप्रकाश नाथानी सहित व्यापारी उपस्थित थे.