
दुकान का नौकर ही निकला चोरी का मास्टर माईंड
* आधी रात को ही पुलिस ने चारों को धर दबोचा
* १ करोड़ ७० लाख का मुद्देमाल जप्त
जालना: जालना शहर के पुराना मोंढा स्थित महेश नथ्थमुल नाथानी की होलसेल कपड़ा दुकान नथुमल वासुदेव से १ करोड़ ७० लाख रुपए की कैश चोरी के मामले को पुलिस ने हल करते हुए कुछ ही घंटों में चार आरोपियों को गिरफ्तार कर चुराए गए रुपए बरामद कर लिए. दुकान के नौकर ने ही अपने अन्य तीन सहयोगियों के साथ इस चोरी को अंजाम दिया.
जिन चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है उनमें कुणाल मनोज महाडीवाले (उम्र २२ निवासी बरवार गली काद्राबाद) दुर्गेश रमेश ढोलके(उम्र २१) , रोहन पुनमचंद नाईक (उम्र २१) तथा राजू लालचंद नाईक (उम्र ३८) (सभी निवासी बरवार गली काद्राबाद) का समावेश है.

* १ माह से दुकान की तिजोरी पर थी नजर
दुकान में काम करने वाले कुणाल मनोज महाडी वाला ही इस चोरी का मास्टरमाइंड था तथा उसने अपने तीनों दोस्तों के साथ इसको अंजाम दिया. १ माह से दुकान के कैश, तिजोरी आदि पर नजर रखे हुए था. शनिवार और रविवार को बैंक छुट्टी के कारण बड़ी राशि जमा हो गई थी.
* दुकान का नौकर भीतर ही छुप गया
दुकान का नौकर रविवार को दुकान बंद करने से पहले दुकान में ही छिपा गया तथा उसके साथी दुकान के बाहर निगरानी में लग गए. दुकान बंद होते ही कुणाल ने दुकान के उस कमरे का दरवाजा तोडा जिसमें पैसे रखे जाते थे. इसके बाद उसने सारा कैश बैग में भर लिया. तिजोरी खुली होने के कारण उसे ज्यादा मेहनत भी नहीं करनी पडी. इसके बाद बाहर निगरानी रखने वाले अपने दोस्तों के सिग्नल बताने पर उसने दुकान की पिछवाडे स्थित शटर को अंदर से खोला तथा भाग निकला.

* सीधे शिर्डी चले गए थे आरोपी
इस बीच जांच में जब यह साफ हो गया की कुणाल नामक दुकान के नौकर ने ही चोरी की है तब पुलिस उनकी तलाश में लगी. पता चला कि चोर शिर्डी रवाना हुए है तब पुलिस की एक टीम ने शिर्डी पहुंच जांच की. जहां पता चला की आरोपी शिरडी रेलवे स्टेशन से काकीनाडा- सिकंदराबाद ट्रेन में बैठे है. पुलिस की दूसरी टीम ने इस बची औरंगाबाद में जाल बिछाया तथा औरंगाबाद में ट्रेन पहुंचते ही कुणाल और उसके दोस्त दुर्गेश को धर दबोचा.
* पैसे जालना में ही छिपा रखे थे

गिरफ्तार कुणाल और दुर्गेश ने चोरी की बात कबूली उनकी शिनाख्त पर जालना से रोहन नाईक और राजू नाईक को धरदबोचा. चुराए गए पैसे शहर के काद्राबाद में छिपाए गए थे. पुलिस ने १ करोड ६९ लाख ४६ हजार ७५० रुपये के साथ ही चोरी में इस्तेमाल की गई ८९ हजार की स्कूटी, मोबाइल आदि सहित १ करोड़ ७० लाख ३५ हजार ७५० रुपये का माल जब्त कर लिया है.

यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक डॉ अक्षय शिंदे, उपविभागीय पुलिस अधिकारी नीरज राजगुरु, गुनाह शाखा पुलिस निरीक्षक सुभाष भुजंग, सदर बाजार सहायक पुलिस निरीक्षक ज्ञानेश्वर पायघन, उपनिरीक्षक प्रमोद बोंडले, उपनिरीक्षक राजेंद्र वाघ, सॅम्युअल कांबले, संजय मगरे, भाऊराव गायके, गोकुल सिंह कायटे, विनोद गडदे, कृष्णा तंगे, रुस्तुम जैवाल, जगदीश बावणे, सागर बाविस्कर, दत्तात्रेय वाघुंडे, गोपाल गोशिक, संभाजी तनपुरे, सचिन चौधरी, फूलचंद गव्हाणे, प्रशांत लोखंडे, सुधीर वाघमारे, भागवत खरात, किशोर पुंगले, परमेश्वर धुमाल, रवि जाधव, सचिन राऊत, योगेश सहाने, धीरज भोसले, सुभाष पवार, जगन्नाथ जाधव, धनाजी कावले, मनोहर भुतेकर, भरत ढाकणे आदि ने अंजाम दी.