
इलेक्ट्रिक अवतार में वापसी करेगी लूना, 2023 Auto Expo में आ सकती है नजर
बहुत जल्द अपने पॉपुलर मोपेड काइनेटिक लूना (Luna Electric) को भारतीय मार्केट में फिर उतारने की तैयारी कर रहा है। मगर इस बार कंपनी इस मोपेड को पेट्रोल इंजन के बजाय इलेक्ट्रिक अवतार में लॉन्च करेगी।
जिसे काइनेटिक ई लूना (Kinetic e-Luna) नाम दिया जा सकता है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, काइनेटिक इंजीनियरिंग लिमिटेड (KEL) ने लूना इलेक्ट्रिक का उत्पादन शुरू कर दिया है जिसमें इसकी चेसिस और दूसरे पार्ट्स का उत्पादन भी शुरू कर दिया गया है। इसके अलावा काइनेटिक ई लूना (Kinetic e-Luna) की मेन चेसिस, डबल स्टैंड, साइड स्टैंड और हैंडलबार सहित कई मुख्य पार्ट्स को काइनेटिक की सब डिवीजन द्वारा तैयार किया जा रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी का लक्ष्य 5 हजार इलेक्ट्रिक लूना प्रति माह तैयार करने का है।
काइनेटिक इंजीनियरिंग लिमिटेड (KEL) के मैनेजिंग डायरेक्टर अजिंक्य फिरोदिया ने इलेक्ट्रिक लूना पर कंपनी की प्लानिंग के बारे में कहा कि, हमें उम्मीद है कि अगले 2-3 सालों में इस बिजनेस में 30 करोड़ रुपये से ज्यादा की सालाना बढ़ोतरी होगी और इसका कारण है इलेक्ट्रिक लूना की संख्या में बढ़ोतरी। इस इलेक्ट्रिक लूना के जरिए कंपनी को इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट में अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज करने में सहायता मिलेगी।
अजिंक्य फिरोदिया ने पेट्रोल इंजन के साथ आने वाली लूना की बिक्री के बारे में बताया कि अपने दौर में कंपनी लूना की सबसे ज्यादा बिक्री करती थी जो 2 हजार यूनिट प्रति दिन से भी ज्यादा थी। हमें भरोसा है कि इलेक्ट्रिक अवतार में आने के बाद ये ई-लूना और भी अच्छा प्रदर्शन करेगी।
Kinetic Group ने कब शुरू किया था लूना का सफर
काइनेटिक ग्रुप ने लूना को साल 1972 में मार्केट में उतारा था जिसके बाद बहुत ही कम समय के अंदर ये भारत में सबसे ज्यादा डिमांडिंग टू व्हीलर बन गया था। मगर करीब 28 साल बात सन 2000 में कंपनी ने काइनेटिक लूना का उत्पादन बंद कर दिया था। उस वक्त इस मोपेड में कंपनी ने 50 सीसी का इंजन दिया था।

Kinetic E Luna की कब होगी लॉन्च
काइनेटिक ग्रुप की तरफ से इस ई-लूना के लॉन्च से लेकर इसकी राइडिंग रेंज, बैटरी पैक, टॉप स्पीड, फीचर्स और कीमत को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी इलेक्ट्रिक लूना का सैंपल मॉडल 2023 Auto Expo में पेश कर सकती है।