
समृद्धी महामार्ग पर फिर दुर्घटना, १५ यात्री घायल
जालना:नागपुर से शिर्डी तक शुरू हुए समृद्धी महामार्ग पर दुर्घटनाएं रुकने का नाम नही ले रही है. रविवार की रात को दो चार पहिया वाहनों की टक्कर में घायल हुए १५ यात्रियों को जलना जिला सरकारी अस्पताल में भर्ती किया गया. बताया गया की कडवंची के पास तेज रफ्तार का का टायर फूट जाने के बाद पीछे से आ रहे वाहन ने जोरदार टक्कर मारी.

रविवार की आधी रात को चैनल क्रमांक 359.150 के पास दुर्घटना घटी. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस उपनिरीक्षक भालेराव, पुलिस नाईक देशमुख, पवार आदि ने घटनास्थल पर पहुंच घायल को जिला सरकारी अस्पताल पहुंचाया. दुर्घटना में कोई भी गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ.

प्राप्त जानकारी के अनुसार २५ दिसंबर की रात १२.३० बजे औरंगाबाद निवासी अविनाश महिंद्र स्वयं कार चलाते हुए कुछ यात्रियों को लेकर नागपुर के लिए निकले. कडवंची के पास कार का टायर फूट गया तथा जिस कारण कार की रफ्तार कम हो गई. ठीक इसी समय पीछे से आ रहे महिंद्रा एक्स एल-६ वाहन ने जोरदार टक्कर मारी. टक्कर जोरदार नही होने के कारण कोई जीवित हानी नही हुई. इस प्रकरण में अभी तक भी किसी पर भी मामला दर्ज नहीं है.
