
एक करोड ७० लाख रुपए की अजीबो गरीब चोरी , चार आरोपी गिरफ्तार
* होलसेल कपड़ा दुकान की तिजोरी पर हाथ साफ
चार आरोपियों को पुलिस द्वारा हिरासत में लेने के समाचार मिले हैं. चोरों के पास से रकम बी हस्तगत करने की जानकारी विश्वसनीय सूत्रों ने दी.

जालना: जालना शहर के नया मोंढा स्थित होलसेल कपड़ा दुकान की तिजोरी में रखे १ करोड़ ७० लाख एक हजार रुपए की राशि चोरों ने चुरा ली. इस बीच विश्वसनीय सूत्रों से यह भी जानकारी मिली है कि देर रात को पुलिस ने मामले से जुड़े चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है तथा उनके पास से चोरी का माल भी सख्त हुआ है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार महेश नथ्थुमल नाथानी की पुराना मोंढा में होलसेल कपड़े की दुकान है. शनिवार और रविवार को बैंक को छुट्टी होने के कारण कपड़े की बिक्री से जमा हुई राशि को मालिक ने तिजोरी में ही रख दिया. रविवार रात को वो हमेशा की तरह दुकान बंद कर घर चले गए. इस बीच रात को चोरों ने तिजोरी में रखे एक करोड ७० लाख १ हजार ७५ रुपए चुरा लिए.

सुबह जब महेश नाथुमल ने दुकान खोली तब उन्हें दुकान की तिजोरी से पैसे गायब नजर आए. घटना की जानकारी तुरंत सदर बाजार पुलिस को दी गई.

* चोर दुकान के भीतर घुसे कैसे?
अब जो सवाल खड़ा हुआ है वो यह की आखिर चोर दुकान में घुसे कैसे और बाहर निकले कैसे. इसको लेकर पुलिस का कयास है की दुकान मालिक ने दुकान की तिजोरी बंद नहीं की थी जिस कारण तिजोरी तोड़ने का कष्ट चोरों को नही करना पड़ा. दुकान का शटर भी टुटा हुआ नहीं था. पुलिस का कयास है की एसी डक्ट के जरिए या दुकान के पिछले हिस्से से कही ना कहीं से चोर दुकान में आए भी और चले भी गए. इसकी जांच के लिए पुलिस ने विशेष टीम गठित की है.
इसमें खास यह भी की चोर अपने साथ सीसीटीवी का डीवीआर भी निकाल कर अपने साथ ले गए.

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक डॉ अक्षय शिंदे, सदर बाजार पुलिस की टीम और गुनाह शाखा की टीम भी घटनास्थल पर पहुंची. फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट और डॉक स्कार्ड को भी बुलाया गया था. इस मामले में महेश नाथानी की फरियाद पर सदर बाजार पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है. जांच पुलिस उपनिरीक्षक राजेंद्र वाघ कर रहे है.
* व्यापारी में खलबली
इतनी बड़ी चोरी की घटना से जालना के व्यापारियों में खलबली है. चर्चा यह भी है की दुकान के ही किसी ने इस चोरी भी सक्रिय भूमिका निभाई होगी तभी इतनी बड़ी चोरी संभव हो सकी है. तिजोरी का बंद नहीं किया जाना भी कई तरह के शक खडा कर रहा है.
इस बीच विश्वसनीय सूत्रों पर भरोसा करें तो पुलिस ने मामले से जुड़े चार लोगों के रफ्तार कर उनके पास से चोरी का माल भी हस्तगत किया है. पुलिस मामले से जुड़े सभी पहलुओं पर जांच कर रही है.