पडोसी महिला को कचरा डालने से टोका, ९५ वर्षीय बुजुर्ग की जमकर पिटाई

* कुलहाडी और लोहे के रॉड से पीटा

जालना:  पड़ोसी महिला को कचरा डालने से रोकना ९५ वर्षीय बुजुर्ग को काफी महंगा पड गया. इस बात से नाराज महिला के परिजनों ने बुजुर्ग की बेतहाशा पिटाई कर दी. कुल्हाडी और लोहे के रॉड से हुए इस हमले में बुजुर्ग पंढरीनाथ लटपटे गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे इलाज के लिए जालना के सरकारी अस्पताल में भरती किया गया है.  अंबड तहसील के एकनाथ नगर बस्ती में दो दिन पहले घटी इस घटना को लेकर मामला दर्ज किया गया है. 

प्राप्त जानकारी के अनुसार अंबड तहसील के एकनाथ नगर बस्ती में पंढरीनाथ लटपटे नारियल के पेड़ के नीचे सो रहे थे. तभी पड़ोसी महिला ने उनके समीप ही कचरा फेंक दिया. जिस पर पंढरीनाथ ने महिला को कचरा नहीं डालने की ताकीद की. इसके बाद महिला ने पहले बुजुर्ग को जमकर गालियां दी तथा घटना की जानकारी परिजनों को दी. परिजनों ने भी गुस्से में आते हुए बुजुर्ग की पिटाई कर दी. जिसमें बुजुर्ग के दोनों हाथ और एक पैर फ्रैक्चर हो गया.

बुजुर्ग को पहले वडीगोद्री, इसके बाद अंबड तथा हालत गंभीर होने के बाद आज जालना जिला सरकारी अस्पताल में भर्ती किया गया है.  

दो दिन तक हालत में सुधार नहीं होने के कारण उन्हें शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है. इस घटना के बाद पूरा परिवार दहशत में है.  

 इस प्रकरण में घायल पंढरीनाथ की फरियाद पर दो महिलाओं के साथ ही शहादेव नाझरकर, पंडित नाझरकर पर भादवि की धारा ३०७, ५०४, ५०६ के तहत मामला दर्ज किया गया है.