
सुरेश अग्रवाल और घनश्याम गोयल अग्र शिरोमणि पुरस्कार से सम्मानित
* महाराष्ट्र के २८ लोगों का अग्रोदय अधिवेशन में हुआ सम्मान

जालना: जालना शहर को उद्योगनगर की दर्जा दिलाने के साथ ही समाज सेवा के कार्य में देश में सबसे ज्यादा अग्रसर जालना के उद्योगपति कलश सीड्स के अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल तथा कालिका स्टील के संचालक घनश्यामदास गोयल को रविवार को पुणे में संपन्न हुई अखिल भारतीय अग्रवाल परिषद महाराष्ट्र विभागीय अग्रोदय अधिवेशन में सर्वोच्च अग्रशिरोमनी पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया.

गौरतलब है की जालना के कलश सीड्स के संचालक सुरेश ओंकार दास अग्रवाल ने जालना के सीडस् उद्योग को न केवल देश में बल्कि दुनिया के दर्जनों देशों तक पहुंचाकर जालना का नाम रोशन किया है. आज उनकी कंपनी का उत्पाद विश्व के लगभग सभी महाद्वीपों तक पहुंचता है. वही घनश्याम गोयल ने जालना में स्टील उद्योग को बुलंदियों पर पहुंचाया है. समाज सेवा में कोरोना काल में ऑक्सीजन की कमी से जूझ रहे मरीजों के लिए अपने कारखानों को ऑक्सीजन प्लांट में तब्दील कर दिया था.

जालना के इन दो महान उद्योगतियों को मिले इस सम्मान के चलते उनका सभी ओर से अभिनंदन किया जा रहा है.
इस अधिवेशन में राज्य भर के २८ लोगों और संस्थाओं को अलग अलग पुरस्कारों से नवाजा गया जबकि जालना के सुरेश अग्रवाल और घनश्याम गोयल को सर्वोच्च अग्र शिरोमणि पुरस्कार प्रदान किया गया.

इस अधिवेशन में अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के अध्यक्ष गोपाल शरण गर्ग, महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष अनूप गुप्ता, आयोजन समिति के अध्यक्ष राजेश अग्रवाल, अभिनेत्री वर्षा उसगांवकर, अग्रवाल समाज महासंघ के कृष्ण कुमार गोयल (कोहिनूर ग्रुप), जयप्रकाश गोयल (गोयल गंगा ग्रुप), सुनील अग्रवाल (अध्यक्ष) आदी उपस्थित थे.
