महानगर पालिका का विरोध यानीकी की शहर के विकास में रोड़ा – अर्जुन खोतकर

* विरोधियों द्वारा गुमराह किया जा रहा है

जालना:  शहर की लोकसंख्या ३ लाख से अधिक है, जिसके चलते अब जालना नगर पालिका का रूपांतरण महानगर पालिका में करने के लिए मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे प्रयासरत है. इसके लिए मैंने स्वयं जरूरी पत्रव्यहार किया है तथा लगातार इस मामले को  लेकर मुख्यमंत्री से संपर्क में भी हुं. जालना को महानगरपालिका कैसे बनाया जा सकता है इसका प्रस्ताव भी बनाया जा रहा है. महानगरपालिका होने पर जिन लोगों का उत्पन्न कम होगा वही लोग इसका विरोध कर रहे है. कर बढोतरी का डर दिखाकर विरोधी जनता को गुमराह करने का काम कर रहे है. यह टीका पूर्व राज्यमंत्री अर्जुनराव खोतकर ने आज रविवार को विशेष संवाददाता सम्मेलन का आयोजन कर की.  

उन्होंने कहा की जालना पालिका के महापालिका बन जाने से इस शहर का विकास औरंगाबाद और लातूर की तर्ज पर होगा. यहां पर एक स्वतंत्र आय ए एस दर्जे का आयुक्त पुरा समय होगा तथा विविध विभागों को खातेप्रमुख भी मिल जाएंगे. उन्होंने सवाल किया की आज जालना की अवस्था क्या है? इसका सभी को पता है. अकेला मुख्याधिकारी सभी विभागों को संभालने में असमर्थ है. जालना नगर पालिका की स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह चरमरा चुकी है. 

पूर्व राज्यमंत्री अर्जुनराव खोतकर ने आज रविवार को विशेष संवाददाता सम्मेलन का आयोजन किया.

महानगर पालिका के बन जाने पर एक स्वतंत्र आधुनिक अस्पताल होगा. इसके लिए मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्रालय से भी गुहार लगाई जाएगी. इसके अलावा राज्य जीएसटी से जालना को 15 करोड़ से अधिक की निधि मिलेगी साथ ही राज्य और केंद्र की  सरकारी निधी भी मिलेगी. जिससे शहर का चौतरफा विकास होगा.

उन्होंने विधायक कैलाश गोरंट्याल का नाम लिए बगैर कहा कि विरोधी महानगरपालिका के मुद्दे को लेकर जनता की दिशाभूल कर रहे है.  उन्होंने यह साफ किया की, महानगर पालिका के लिए जालना शहर से सटे गांवों को जालना में जोड़ने की नौबत नहीं रहेगी. 

इस संवाददाता सम्मेलन में राज्य हज कमेटी के सदस्य फिरोज लाला तांबोली, एड सुनील किनगावकर, जिला प्रमुख भाऊसाहेब घुगे,  पंडित भुतेकर, विष्णु पाचफुले, शुभम टेकाले, अमोल राऊत, अमोल ठाकूर, संतोष मोहिते आदि उपस्थित थे. 

* समृद्धी नाके से जुड़े आरोपों को सिरे से नकारा

गौरतलब है की ३ दिन पहले विधायक कैलाश गोरंट्याल ने राज्य विधीमंडल में पूर्व मंत्री खोतकर पर आरोप लगाया थी की सरकार ने उन्हें खुश करने के लिए नागपुर से शिर्डी तक के समद्धी के नाकों का ठेका दिया है. इस आरोप को सिरे से खारिज करते हुए अर्जुन खोतकर ने कहा की मेरा, मेरी पत्नी का और मेरी संतानों का इन नाकों से कोई लेना देना नहीं है. 

* नगरपालिका के भ्रष्टचारों को खोलने का समय आ गया है

इस समय अर्जुन खोतकर ने यह भी कहा की जालना नगर पालिका में जो भ्रष्टाचार हुए है उनकी पोल खोलने का अब समय आ गया है.