जालना में दुनिया भर के लोग पहुंच ले रहे है हाइब्रिड सब्जियों का जायज

* जालना में चार दिवसीय सफल कृषि प्रदर्शनी प्रारंभ

जालना:  जालना शहर स्टील इंडस्ट्री के पहले दुनिया भर में बीजों के शहर के रूप में मशहूर है तथा दुनिया के ६० देशों में भारतीय हाइब्रिड सब्जियों के बीच पहुंचाने वाले सफल सीड्स के चार दिवसीय कृषि प्रदर्शनी का रविवार से भव्य शुभारंभ किया गया. अगले चार दिनों में दुनिया के २५ देशों के किसान और प्रतिनिधी जालना पहुंच पौधों पर सब्जी उगने के बाद कैसी दिखेगी उसका जायजा लेने के लिए जालना पहुंचेंगे. यह जानकारी चेयरमैन कमल किशोर झुनझुनवाला  और प्रबंध निदेशक अक्षत झुनझुनवाला ने दी.  

पिता – पुत्र की इस जोड़ी ने पिछले २१ वर्षाें में जालना के उत्पादों को दुनिया के ६० देशों तक पहुंचाया है तथा अब नए अनुसंधानों के चलते भारत को खाद्य क्षेत्र में पूरी तरह आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में कार्यरत है. 

 कमल बाबू झुनझुनवाला व प्रबंध निदेशक अक्षत झुनझुनवाला ने कहा कि   किसान आर्थिक रूप से समृद्ध हो, इस दृष्टि से उच्च गुणवत्ता और अधिक उपज देने वाले हाइब्रिड बीजों के विकास पर विशेष ध्यान दिया गया है.   टमाटर, प्याज, मिर्च, भिंडी, बैंगन, तरबूज, खरबूजा, गोभी, फूलगोभी, चकरी, कद्दू, गोभी, गाजर, मूली,  स्वीट कॉर्न और हाइब्रिड गेंदा आदि के उन्नत गुणवत्ता वाले सब्जी बीज किसानों के  जीवन में आर्थिक क्रांति ला रहे हैं.  

झुनझुनवाला ने कहा कि हमने बीज क्षेत्र में नवीनतम तकनीक को नियमित रूप से बढ़ावा देकर नवीन किस्मों के विकास पर विशेष बल दिया है. उन्होंने कहा कि कंपनी ने ग्रीन हाउस में रोपण के लिए टमाटर, शिमला मिर्च और खीरा आदि के हाइब्रिड बीज विकसित किए हैं, जिससे किसानों को ग्रीन हाउस में भारी आमदनी हो रही है. अपने शोध को किसानों तक पहुंचाने और उन्हें सब्जी उत्पादन से समृद्ध बनाने के लिए हर साल प्रदर्शनी लगाकर जागरूकता पैदा की जा रही है.

इस कृषि प्रदर्शनी को करीब 1 हजार डीलर और 2 हजार किसान देखने पहुंचेंगे.  25 देशों से कंपनी के प्रतिनिधि यहां आएंगे और विभिन्न प्रकार की किस्मों के बारे में जानेंगे.  

*किसानों तक पहुंचे हमारी रिसर्च, यह उद्देश्य-झुनझुनवाला

स्थानीय जलवायु के अनुसार प्रत्येक क्षेत्र के लिए बीज किस्मों का विकास किया जाता है. किसानों तक पहुंचने और उन्हें समृद्ध बनाने के उद्देश्य से हर साल कृषि प्रदर्शनी का आयोजन किया जाता है. पिछले साल कोरोना पाबंदियों के कारण विदेश से आए प्रतिनिधि इसमें शामिल नहीं हो सके थे. इस वर्ष बड़ी संख्या में प्रतिनिधि, डीलर उपस्थित रहेंगे. कंपनी के रिसर्च सेंटर में 20 विशेषज्ञों की टीम लगातार रिसर्च पर काम कर रही है.  

फोटो: जालना शहर के रेवगाव रोड पर सफल कृषि प्रदर्शनी का रविवार को भव्य उद्घाटन किया गया.