
कडबी मंडी में दम मदार बेड़ा पार की गुंज
*जिंदा शाह मदार लंगर उत्साह के साथ संपन्न
जालना: जालना शहर की कडबी मंडी स्थित सैय्यद बदीउद्दीन जिंदा शाह मदार, दम मदार बेड़ा पार छलावा पर हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी लंगर का आयोजन किया गया था. जिसका लाभ बड़ी संख्या में लोगों ने उठाया गया.
लंगर का आयोजन मुजाहेद हाश्मी द्वारा किया गया था. इस आयोजन को सफल बनाने के लिए अब्दुल कवी हाश्मी और अब्दुल कदीर हाश्मी द्वारा विशेष रूप से परिश्रम किया गया.
