ज्येष्ठ नागरिक मंच द्वारा रोटरी पदाधिकारियों का सम्मान

जालना: जालना शहर में विश्व स्तर के एक्सपो का आयोजन कर दुनिया का जालना में उद्योग को बढ़ावा देने के मौके प्रदान करने तथा जालना के युवाओं को उद्योग और व्यापार क्षेत्र में बढ़ावा देने के साथ ही स्कूली विद्यार्थियों के लिए भी एक्सपो में विज्ञान से जुड़े उपक्रम चलाने के चलते शुक्रवार को जालना स्थित जेष्ठ नागरिक मंच की ओर से रोटरी के पदाधिकारियों का सम्मान किया गया.   

जेष्ठ नागरिक मंच के संस्थापक ज्ञानदेव पायगव्हाणे ने इस समय रोटरी के इस उपक्रम की सराहना कर इसे शहर के विकास के लिए बेहद जरुरी करार दिया.

इस समय एक्सपो के परियोजना प्रमुख सुनील रायठठ्ठा, रोटरी अध्यक्ष बंडूभाऊ मिश्रीकोटकर, किशोर देशपांडे का विशेष रूप से सम्मान किया गया. 

इस अवसर पर  मोतीराम अग्रवाल जालना मर्चंट को-ऑपरेटिव्ह बैंक के अध्यक्ष अंकुशराव राऊत, आरआर खडके, डॉ रावसाहेब ढवले, धर्मराज खिल्लारे, दिगंबर पेरे आदि उपस्थित थे. 

फोटो: ज्येष्ठ नागरिक मंच द्वारा जालना में एक्सपो का सफलतापूर्वक आयोजन किए जाने के चलते रोटरी पदाधिकारियों का सम्मान किया.