
पुलिस से त्रस्त युवक ने खाया जहर
* बदनापुर की घटना
जालना: बदनापुर पुलिस ने थाना के एक कर्मचारी द्वारा परेशान करने और धमकियां देने से परेशान युवक ने जहर का सेवन कर लिया उसे पहले बदनापुर तथा बाद में जालना के निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती किया गया. युवक का नाम प्रशांत कºहाले बताया गया.
इस संदर्भ में जब जालना के निजी अस्पताल में संवाददाताओं ने प्रशांत कऱ्हाले से संपर्क किया तो उसका कहना रहा कि वो पहले मटका बुकी था तथा पुलिस द्वारा उसे पकडे जाने के बाद से वो इस धंधे से अलग हो गया. दो माह से उसने अपने सभी धंधे बंद कर रखे थे. गांव में दूसरे सभी लोगों ने दो नंबर के धंधे चल रहे है. लेकिन बदनापुर पुलिस थाने में कार्यरत कर्मचारी बार बार उसे परेशान कर रहा था. उसे उसने कहा भी की उसने धंधे बंद कर दिए है लेकिन फिर भी वो परेशान ही कर रहा था. उसके तगादो से तंग आकर उसने आत्महत्या करने की कोशिश की. इसमें एक बात यही भी की प्रशांत कºहाले से बार बार पूछने पर भी उसने पुलिस कर्मचारी का नाम नहीं बताया.

प्रशांत द्वारा जहर खाने के बाद पहले उसे बदनापुर ग्रामीण अस्पताल में भर्ती किया गया तथा बाद में उसकी हालत खराब होने के कारण उसे जालना के एक निजी अस्पताल में भर्ती किया गया.
इस संदर्भ में जब बदनापुर पुलिस निरीक्षक शिवाजी बंटेवाड से संपर्क किया गया तो उनका कहना रहा कि प्रशांत को इससे पहले पुलिस ने मटका मामले में पकड़ा भी है. अब यदि बदनापुर पुलिस का कोई कर्मचारी उसे परस्पर जाकर परेशान करने की जो बात सामने आ रही है. यदि उसमें सच्चाई है तो मामले की जांच में सामने आ जाएगी जांच के बाद जरुरी कानूनी कार्रवाई होगी.
गौरतलब है कि प्रशांत द्वारा जहर का सेवन करने के बाद यह चर्चा शुरु हो गई थी की बदनापुर पुलिस का एक कर्मचारी उससे हफ्ते की मांग कर रहा है. अब जांच में ही सच्चाई क्या है इसका पता चलेगा.