निलंबन रद्द करने की मांग को लेकर राकांपा ने किया आंदोलन

जालना: राकांपा के विधायक जयंत पाटील का नागपुर शीतकालीन अधिवेशन के दौरान निलंबन कर दिया गया. इसका निषेध कर निलंबन की कार्रवाई रद्द करने की मांग को लेकर शुक्रवार को राकांपा द्वारा पुराना जालना के गांधी चमन पर आंदोलन किया गया. जालना जिलाधिकारी के मार्फत विधानसभा अध्यक्ष को इस संदर्भ में ज्ञापन भी भेजा गया. 

फोटो: राष्ट्रवादी कांग्रेस द्वारा विधायक जयंत पाटील के निलंबन के विरोध में पुराना जालना के गांधी चमन पर आंदोलन किया गया. 

राकांपा जिलाध्यक्ष डॉ निसार देशमुख के नेतृत्व में आंदोलन संपन्न हुआ. इस समय डॉ देशमुख ने कहा की केवल सत्ताधारी विधायकों को ही बोलने का मौका दिया जाना तथा विरोधी पक्ष के विधायकों को बोलने नहीं दिया जाना यह लोकतंत्र के लिए खतरे वाली बात है.   

इस आंदोलन में पूर्व विधायक अरविंद अण्णा चव्हाण, नंदकिशोर जांगड़े,  रविन्द्र तौर, सुरेखा लहाने, तय्यबबापू देशमुख, राजेंद्र जाधव, दीलीप भुतेकर, मिर्झा अनवर, भरत कदम, अकबर खान बने खान, रमेश मुले, जयंत भोसले, गणेश कदम, मोहन शिरसागर, फहाद चाऊस, आवेस खान, मुन्ना दायमा, ज्ञानेश्वर धानुरे, संजय कांडबाडे सहित बडी संख्या में पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित थे.