अंतर शालेय स्पर्धा में कल्पना मगर की सफलता

जालना: जालना शहर की सेंट मेरिज स्कूल  स्वर्ण जयंती महोत्सव के उपलक्ष्य में विविध उपक्रम चलाए जा रहे है. इसी क्रम में शहर के विविध स्कूलों के शिक्षकों के लिए आयोजित आंतरशालेय निबंध स्पर्धा में शहर की श्री एमएस जैन इंग्लिश स्कूल की शिक्षिका कल्पना मगर ने मराठी निबंध स्पर्धा में प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया. 

फोटो: सेंट मेरिज स्कूल द्वारा आयोजित आंतरशालेय निबंध स्पर्धा में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर शिक्षिका कल्पना मगर का विशेष रूप से सम्मान करते हुए श्रीएमएस जैन इंग्लिश स्कूल की मुख्याध्यापिका बीआर सारडा. 

सेंट मेरिज स्कूल द्वारा ट्रॉफी प्रमाणपत्र और नगद राशि देकर शिक्षका कल्पना मगर का सम्मान किया. इस उपलब्धि के चलते उनका श्रीएमएस जैन इंग्लिश स्कूल की मुख्याध्यापिका बीआर सारडा द्वारा स्कूल में विशेष रूप से सम्मान किया गया.