
पोद्दार स्कूल में उत्साह के साथ मनाया क्रिसमस
जालना: पोदार इंटरनेशनल स्कूल में क्रिसमस त्योहार शुक्रवार को उत्साह के साथ मनाया गया. इस समय विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया.
कार्यक्रम की शुरुआत विद्यार्थियों ने प्रभु यीशु मसीह के जीवन पर आधारित नाटिका प्रस्तुत कर की. इस समय बच्चों की वेशभूषा ने सभी को आकर्षित किया. स्कूल के संगीत विभाग द्वारा प्रस्तुत किए गए समूह गीत का आनंद सभी ने उठाया. सांता क्लॉज ने कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर सभी को चॉकलेट वितरित किए.

स्कूल के प्रधानार्य अभिजीत दिवे ने क्रिसमस त्योहार को लेकर सभी का मार्गदर्शन किया तथा सभी को क्रिसमस और नए साल की शुभकामनाएं दी.
कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्रधानाचार्य अभिजीत दिवे, उपप्राचार्या रानी मारिया जेवियर, प्रशासनिक अधिकारी आनंद मिश्रा, समन्वयक माधवी कसबे के साथ ही शिक्षकवृंद और कर्मचारीवृंद ने परिश्रम किया.
