
४०० विद्यार्थियों की दंत जांच
जालना: शहर के कोठारी इंटरनेशनल स्कूल में बच्चों के लिए दंत जांच शिविर का आयोजन बुधवार को किया गया था. दंत चिकित्सक दिया डेम्बडा की टीम ने विद्यार्थियों के दांतों की जांच कर जरूरी परामर्श दिया.
इस समय स्कूल के अध्यक्ष विनय कुमार कोठारी, तृप्ती कोठारी ने भी विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया. दिन भर चले शिविर में ४०० विद्यार्थियों और ५० कर्मचारियों के दांतों की जांच की गई.
