कोठारी इंटरनेशनल स्कूल में राष्ट्रीय गणित दिवस उत्साह के साथ मनाया

जालना. शहर के कोठारी इंटरनेशनल ड्रीम स्कूल में राष्ट्रीय गणित दिवस के उपलक्ष्य में विभिन्न उपक्रम चलाए गए. भात के श्रेष्ठ गणित विशेषज्ञ श्रीनिवास रामानुजन   की जयंती मनाते हुए उनकी प्रतिमा पर स्कूल के अध्यक्ष विनय कुमार कोठारी के हाथों माल्यार्पण कर अभिवादन किया गया. 

इस समय स्कूल के कक्षा तीसरी और चौथी के विद्यार्थियों ने दो से लगाकर २० तक पहाडे सुनाए जबकि कक्षा दसवीं के विद्यार्थियों ने गणित विशेषज्ञ रामानुजन के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी. इस समय मुख्याध्यापक श्यामसुंदर कोली ने गणित का महत्व सभी को बताया. कार्यक्रम का सूत्रसंचालन तुकाराम मार्कंडेय ने किया.  

फोटो: कोठारी इंटरनेशनल स्कूल में राष्ट्रीय गणित दिवस उत्साह के साथ मनाया गया.