
लंगर ए गौस ए आजम का आयोजन
जालना: जालना शहर के शेर सवार नगर स्थित मुनवर लाला कंपाउंड परिसर में २४ दिसंबर शनिवार को लंगर ए गौस ए आजम का आयोजन किया गया है.
शनिवार की शाम को मगरिब की नमाज के कुरआन खानी और फातेहा के बाद लंगर तकसीम किया जाएगा. रात में ईशा की नमाज के बाद महफिले समा और कव्वाली का कार्यक्रम हागो.
इस समय मद्रास के बाबा सुभानी, मुंबई के बाबा नसीरुद्दीन, सैयद जमील मौलाना, नसरुल्लाह खान लाला, सैय्यद लाल दादामिया जागीरदार, राजा अमीर खान, राजा महमूद खान, उमर खान रजा, अली खान रजा, कादरी ग्रुप के साथ ही नांदेड, परभणी, बीड के साथ ही जालना के लोग भी बडी संख्या में उपस्थित रहेंगे.
इस समय नागरिकों को लंगर ए गौस ए आजम का लाभ उठाने का आह्वान मुनव्वर खान लाला ने किया.
