
जिले के हज यात्रियों को एक ही बिल्डिंग में ठहराने का होगा प्रयास – फिरोजलाला तांबोली
* खादीमीन हुज्जाज कमेटी ने हज यात्रियों की समस्याओं को लेकर की चर्चा
जालना: महाराष्ट्र राज्य हज कमेटी के सदस्य के रूप में जालना के हाजी फिरोजलाला तांबोली का चयन होने के बाद उनका विविध संगठनों द्वारा स्वागत किया जा रहा है. आज खादीमीन हुज्जाज हज कमेटी ने उनका स्वागत उनके समक्ष हज यात्रा को लेकर कई मुद्दे रखे. फिरोजलाला तांबोली ने कहा की एक जिले के हज यात्रियों को एक ही बिल्डिंग में ठहराने की दिशा में कदम उठाए जाएंगे.
खादीमीन हुज्जाज हज कमेटी की ओर से कमेटी के अध्यक्ष अहमद बिन सईद चाऊस, राज मोहम्मद तांबोली, मुबीन खान, रियाज बागवान, शाहिद भाई आदि उपस्थित थे.

इस समय कमेटी के साथ हुई चर्चा में हज यात्रियों को मक्का और मदीना में और कौन सी सुविधा उपलब्ध हो सकती है. इसको लेकर चर्चा की गई.
राज मोहम्मद तांबोली ने बताया की इस बार वे भी हज यात्रियों के साथ गए थे. जालना जिले से जाने वाले हज यात्रियों को एक बिल्डिंग में नहीं रुकाया गया था कई बिल्डिंग में अलग अलग रुकाए जाने के कारण कुछ परेशानी भी हुई. यदि एक जिले के यात्री एक ही बिल्डिंग में ठहराए जाएंगे तो आसानी होगी.
इसके अलावा वहां पर मोबाइल सिम कार्ड को एक्टिवेट होने में दो-तीन दिन लग जाते है. जिस कारण भी यात्रियों को कतार में खडे होकर वहां पर उसे एक्टिवेट करने के लिए जद्दोजहद करनी पडती है. यदि वहां के सिम कार्ड को यही से एक्टिवेट करने की सुविधा होगी तो परेशानी हल हो जाएगी.
इस पर फिरोजलाला तांबोली का कहना रहा कि वे इन परेशानियों को हल करने की दिशा में सकारात्मक निर्णय लिए जाएंगे.