
जिले के 20 हजार विद्यार्थियों एयरोमॉडलिंग शो का लुत्फ
जालना: रोटरी क्लब ऑफ जालना सेंट्रल द्वारा गुरुवार को जालना एक्सपो के तहत स्कूली विद्यार्थियों के लिए एयरो मॉडलिंग शो का आयोजन किया था. जिले की करीब १२० स्कूलों के २० हजार विद्यार्थियों के साथ ही शिक्षकों और आरपीटीएस ने इस समय मैदान पर अपनी उपस्थिति दर्ज करवाते हुए हवा में १५ प्रकार के लड़ाकू विमानों के रोमांचक प्रदर्शन का लुत्फ उठाया. इस दौरान विद्यार्थियों के चेहरे पर की खुशी देखते ही बनती थी.

छात्रों की कल्पना को आकार देने, विज्ञान और प्रौद्योगिकी में उनकी रुचि बढ़ाने, उनकी वैज्ञानिक सोच को नए पंख देने के लिए एयरो मॉडलिंग शो का आयोजन किया गया. इस प्रोजेक्ट के लिए सतारा से आए एयरो मॉडलर सदानंद काले ने 15 लड़ाकू विमानों का प्रदर्शन किया. लड़ाकू विमान को लेकर छात्रों में उत्सुकता साफ देखी गई. लड़ाकू विमान कैसे काम करते हैं इसकी जानकारी सदानंद काले ने छात्रों को विस्तारपूर्वक दी.

शो के बाद छात्रों ने एक्सपो का भी दौरा किया जहां पर सॅटेलाईट पीएसएलव्ही , थ्री डी प्रिंटिंग टेक्नॉलॉजी, तारांगण , रोबोट टेक्नोलॉजी के प्रयोगों से भी विद्यार्थी रुबरु हुए.

विद्यार्थियों के लिए इस संपूर्ण उपक्रम का नियोजन राजुरी स्टील के संचालक कौस्तुभ लोहिया, उद्योजक घनश्याम गोयल, सुनील रायठठ्ठा, रोटरी क्लब आफ जालना के अध्यक्ष किशोर देशपांडे, रोटरी क्लब ऑफ जालना मिडटाऊन के अध्यक्ष धवल मिश्रीकोटकर, आशुतोष सोनी, प्रकल्प प्रमुख परेश रायठठ्ठा ने किया था. इस समय सुरेंद्र मुणोत ने सभी का स्वागत किया जबकि सूत्रसंचालन स्वप्निल बडजाते ने किया. आभार आशुतोष सोनी ने माना.

इस अवसर पर भरत गादिया, राहुल तोतला, निलेश सोनी, सागर गंगवाल, भूषण मणियार, भास्कर पडूल, प्रेम माखानी, अनिल छाबड़ा, सचिन लोहिया, उमेश बजाज, रंजन सिंग, सज्जन सकलेचा, डॉ राजीव जेथलिया, 100 शिक्षक सोशल क्लब के सदस्य भी मौजूद थे.

