
गरीब छात्रों को २० लाख की छात्रवृत्ति – डॉ रामलाल अग्रवाल
* महाराजा अग्रसेन फाउंडेशन का उपक्रम
* १० विद्यार्थियों को मिलेगा लाभ
जालना: जालना के जरूरतमंद छात्रों को उनके शिक्षा में आसानी हो इस उद्देश्य से महाराजा अग्रसेन फाउंडेशन द्वारा छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है. इस बार भी १० छात्रों को २० लाख रुपए की छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी. यह जानकारी अग्रसेन फाउंडेशन के प्रमुख डॉ रामलाल अग्रवाल ने दी.
छात्रवृत्ति को लेकर जालना में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में वे बोल रहे थे. इस समय डॉ शिवदयाल मदन, डॉ प्रतिभा श्रीपत भी मौजूद थी.
डॉ अग्रवाल ने कहा की १० विद्यार्थियों को इसका लाभ मिलेगा. प्रत्येक विद्यार्थी को २ लाख रुपए की छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी. व्यावसायिक और तकनीकी कोर्स के प्रथम वर्ष में प्रवेश करने वाले विद्यार्थियों को इस छात्रवृत्ति का लाभ दिया जाएगा.
२०१९ से अग्रसेन फाउंडेशन द्वारा उपक्रम चलाया जा रहा है. अब तक ३५ विद्यार्थियों को इसका लाभ मिल चुका है.

स्कॉलरशिप सिर्फ जालना जिले के छात्रों के लिए है. छात्रवृत्ति प्राप्त करने के लिए आवश्यक आवेदन पत्र महाराजा अग्रसेन फाउंडेशन, जे.ई.एस. कॉलेज के सामने उपलब्ध है. आवेदन प्रतिदिन सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे के बीच दिया जायेगा सात जनवरी तक सभी दस्तावेज निर्धारित प्रपत्र में जमा करने की अपील की गई है. आवेदन प्राप्त होने के बाद चयन समिति द्वारा विद्यार्थियों का चयन होगा. चुने गए विद्यार्थियों के मोबाईल फोन पर इसकी जानकारी भिजवाई जाएगी.