रोटरी एक्सपो में लॉयन्स क्लब द्वारा मुफ्त नेत्र सेवा और रक्तदान 

जालना:  जालना में आयोजित एक्स्पो में लॉयन्स क्लब द्वारा मुफ्त नेत्र जांच और रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. आज पहले दिन १० नागरिकों की जांच की गई. यह जानकारी प्रांत सचिव अरुण मित्तल ने दी.  

लॉयन्स के प्रांतपाल पुरुषोत्तम जयपुरिया के मार्गदर्शन में यह उपक्रम चलाया जा रहा है. एक्सपो देखने पहुंचने वाले नागरिकों की मुफ्त नेत्र जांच कर उनका जरूरी परामर्श किया जा रहा है. 

इस उपक्रम को सफल बनाने के लिए प्रांत सचिव  अरुण मित्तल, प्रकल्प प्रमुख  अतुल लढ्ढा, विभागीय अध्यक्ष सुनील बियाणी, राहुल औसेकर, सुशील पांडे, विनोद पवार,  धर्मेंद्र कुमावत,  मनोहर खालापूरे, कमल बगड़िया, मुरारी लाल गुप्ता, जगत घुगे,  राजेश खिस्ते,   विजय गिंदोडिया आदी परिश्रम कर रहे है.  

फोटो: रोटरी एक्सपो में लॉयन्स क्लब द्वारा मुफ्त नेत्र जांच उपक्रम चलाया जा रहा है.