शेर सवार नगर प्रीमियर लीग उत्साह के साथ संपन्न

जालना: जालना शहर के पाठक मंगल कार्यालय परिसर में स्थित मैदान पर शेर सवार नगर प्रीमियर लीग बॉक्स क्रिकेट टूर्नामेंट उत्साह के साथ संपन्न हुआ. फायनल मुकाबला मोईज खान और राजा अमीर खान की टीमों में हुआ.

मुकाबले में मोईज खान की टीम विजय रही जबकि राजा अमीर खान की टीम दूसरा क्रमांक मिला. इस टूर्नामेंट में कुल ८ टीमों ने भाग लिया था. दो दिन तक चले इन मुकाबलों को देखने के लिए बडी संख्या में लोग पहुंचे थे.

फोटो: जालना में आयोजित शेर सवार नगर प्रीमियर लीग का पुरस्कार वितरण समारोह मंगलवार की शाम को संपन्न हुआ. 

पुरस्कार वितरण समारोह में राकांपा नेता इकबाल पाशा, युवा नेता अक्षय गोरंट्याल, शाह आलम खान, मुनवरखान लाला, बदर चाऊस, अली चाऊस, कामरान खान, शादाब खान, दादा खान, सलीम सिद्दीकी, राजा महमूद खान आदि उपस्थित थे.