स्टार्टअप योजनाओं का लाभ ले युवा उद्यमी – व्यंकटेश कुलकर्णी

* जालना में रोटरी एक्सपो का भव्य उद्घाटन

जालना:जालना में इस्पात और बीज उद्योग पूरी तरह स्थापित हो चुका है तथा अब शहर औद्योगिक शहर की श्रेणी में आ चुका है. ऐसे में युवा उद्यमी को चाहिए की वे स्टार्टअप योजनाओं का लाभ ले तथा  सफलता की ओर आगे बढ़े. तकनीक का उपयोग ही उत्पादन को दुनिया के कोने कोने तक पहुंचाता है इसलिए उद्योगपति नई तकनीकों को लेकर अपडेट रहे तथा अपने उत्पादनों को विश्वस्तर का बनाए जिससे कि भारत दुनिया की सबसे मजबूत अर्थव्यवस्था बन सके.

यह प्रतिपादन  मर्सिडीज-बेंज के प्रमुख और कार्यकारी निदेशक व्यंकटेश कुलकर्णी ने बुधवार को जालना में रोटरी क्लब और रोटरी क्लब मिडडाऊन द्वारा आयोजित एक्सपो के उद्घाटन अवसर पर किया.  इस समय मुख्य अतिथि के रूप में जिलाधिकारी डॉ विजय राठोड, जिप मुख्य कार्यकारी अधिकारी वर्षा मीना मौजूद थे.  

जालना के इस एक्सपो में दुनिया भर के ब्रांड पहुंचे है. यहां पर लगाए गए २१५ स्टॉलों पर  ऑटोमोबाइल उद्योग, इस्पात उद्योग, कृषि, रियल एस्टेट, शिक्षा और चिकित्सा क्षेत्र के उत्पादों और सूचनाओं को  प्रदर्शित किया गया है.

फोटो: पानी की बेकार बोतलों से बना यह ५१ फुट ऊंचा रॉकेट डॉ रवि कोंका ने बताया है. यह सभी के आकर्षण का केंद्र साबित हो रहा है. 

इस कार्यक्रम में  रोटरी क्लब के वरिष्ठ पदाधिकारी रुकमेश लाखोटिया, रोटरी क्लब के अध्यक्ष किशोर देशपांडे, सचिव प्रशांत महाजन, रोटरी क्लब आॅफ मिडटाउन के अध्यक्ष धवल मिश्रीकोटकर, सचिव सागर दक्षिणी, परियोजना निदेशक सुनील रायठठ्ठा, घनश्याम गोयल, नितिन काबरा, जगदीश राठी आदि उपस्थित थे. 

* विद्यार्थियों के लिए साइंस लैब, रॉकेट शो, तारामंडल होंगे विशेष आकर्षण

इस एक्सपो में युवा उद्योगपतियों और व्यापारियों के लिए बहुत कुछ है. साथ ही स्कूल और महा विद्यालयीन विद्यार्थियों को बडे सपने देखने और विज्ञान से रूबरू होने के लिए भी बहुत कुछ है जिसमें साइंस लैब, रॉकेट शो, तारामंडल होंगे विशेष आकर्षण का केंद्र होंगे. स्कूल के बच्चों के लिए गुरुवार को विशेष एयरोमॉडलिंग शो होगा जिसमें दुनिया भर के हवाई जहाजों की प्रतिकृती को आसमान में उडाकर बच्चों के इसकी तकनीक से रुबरु किया जाएगा. 

फोटो: मर्सिडीज-बेंज के प्रमुख और कार्यकारी निदेशक व्यंकटेश कुलकर्णी ने बुधवार को  एक्सपो का उद्घाटन किया. इस समय  जिलाधिकारी डॉ विजय राठोड, जिप मुख्य कार्यकारी अधिकारी वर्षा मीना, सुनिल रायठठ्ठा आदि मौजूद थे. 

* प्रकल्प प्रमुख सुनील रायठठ्ठा ने कहा की, तीन तक चलने वाला यह एक्सपो जालना को विश्व उद्योग में स्थापित करने के लिए बड़ा कदम साबित होगा. उनकी माने तो जालना नई उड़ान के लिए पूरी तरह तैयार है. यहां पर  समृद्धि एक्सप्रेस हाईवे ट्राइजंक्शन, जेएनपीटी के ड्राई पोर्ट, रेल कनेक्टिविटी से जालना समृद्ध होगा और शहर अब औद्योगिक क्रांति का नया केंद्र बन जाएगा. जालना का यह एक्सपो देश और दुनिया के उद्योग जगत को जालना की क्षमता दशार्ने का एक बड़ा मौका साबित होगा.  

जालना में  ड्राई पोर्ट का निर्माण किया जा रहा है.  मुंबई-नागपुर-नांदेड़ को जोड़ने वाला समृद्धि हाईवे भी जालना से गुजर रहा है. भारतीय रासायनिक प्रौद्योगिकी संस्थान भी यहाँ स्थित है.  रोटरी जालना एक्सपो का आयोजन युवाओं और जालना वासियों को नए उद्योग के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए उद्योग का अवसर देने के उद्देश्य से किया गया है.

इस आयोजन को सफल बनाने के लिए   रोटरी के अध्यक्ष किशोर देशपांडे, सचिव प्रशांत महाजन, रोटरी क्लब आॅफ जालना मिडटाउन के अध्यक्ष धवल मिश्रीकोटकर, सचिव सागर दक्षिणा, प्रोजेक्ट हेड सुनील रायठठ्ठा, प्रतीक नानावटी, यशराज पित्ती आदि विशेष परिश्रम कर रहे है.  सभी से इस एक्सपो में आने की अपील की है.

*इस क्षेत्र के ब्रांडों का एक्सपो में सहभाग

एक्सपो में ऑटोमोबाइल उद्योग, इस्पात उद्योग, कृषि, रियल एस्टेट, एफएमसीजी शिक्षा क्षेत्र, चिकित्सा स्वास्थ्य देखभाल और आतिथ्य शामिल होंगे.  छात्रों के लिए विज्ञान प्रयोगशाला, इसरो का 50 फीट का रॉकेट शो, प्रयोगशाला मेला,  तारामंडल और भी बहुत कुछ है.   इसके अलावा इस एक्सपो में बच्चों   और महिलाओं के लिए रोजाना इनोवेटिव एक्टिविटी आयोजित की जाएगी.  

* ५१ फुट का रॉकेट पानी की ४७०० बोतलों से बना है

इस एक्सपो द्वारा लोगों को बेस्ट फ्रॉम वेस्ट का संदेश देने के उद्देश्य से गिनीज बुक आॅफ वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर डॉ रवि कोंका ने विशेष रूप से ५१ फुट की रॉकेट की प्रतिकृति बनाई है. जिसके लिए फेंकी गई पानी की ४ हजार ७०० बोतलों का उपयोग किया गया है. उनका कहना है की बेस्ट फ्रॉम वेस्ट को लेकर जनजागृती करने के उद्देश्य से यह बनाया गया है. जालना अब हर क्षेत्र में रफ्तार पकड़ेगा उसका प्रतीक यह रॉकेट रहेगा.