
हाजी फिरोजलाला तांबोली की राज्य हज समिती पर नियुक्ती
* समिती का अध्यक्ष पद भी जालना को मिलने की उम्मीद
जालना: राज्य भर से हज यात्रा पर जाने वालों के लिए जरुरी सुविधा मुहैया कराने के उद्देश्य से भाजपा सरकार ने महाराष्ट्र राज्य हज समिति के सदस्यों की नियुक्ति को लेकर सोमवार को राजपत्र जारी किया. जालना के हाजी फिरोजलाला तांबोली की भी सदस्य के रुप में नियुक्ती की गई है. राज्यमंत्री का दर्जा प्राप्त राज्य हज समिति के अध्यक्ष के चयन पर सभी की नजर है. अध्यक्ष पद भी जालना को ही मिलने की प्रबल संभावना जताई जा रही है.

नागपुर में शीतकालीन अधिवेशन के पहले दिन राज्य हज समिति की नियुक्ति का राजपत्र जारी किया गया. इसमें जालना के हाजी फिरोजलाला तांबोली के साथ ही ठाणे के इरफान इस्माइल शेख, अहमदनगर जिले के जामखेड के सलीम मोहम्मद नूर बागवान और बीड के मोहम्मद एजाज देशमुख का समावेश है.
बता दे की जालना के फिरोजलाला तांबोली इससे पहले भी राज्य हज कमेटी के सदस्य के रूप में कार्य कर चुके है. वर्ष २०२० में महाविकास आघाडी सरकार के सत्ता में आने के बाद समिति को बर्खास्त किया गया था. करीब ढाई वर्ष बाद समिति का गठन किया गया है.

समिति के अध्यक्ष को राज्यमंत्री का दर्जा होता है. अध्यक्ष के चयन पर सभी की नजर है. इस बार जालना के फिरोजलाला तांबोली का अध्यक्ष के रूप में चुनाव होना भी तय माना जा रहा है. वैसे बता दे की मुख्यमंत्री और कृषि मंत्री अब्दुल सत्तार के बेहद करीबियों में फिरोजलाला तांबोली का समावेश है.
इस संदर्भ में फिरोजलाला तांबोली ने बताया कि, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, कृषी मंत्री अब्दुल सत्तार और पूर्व मंत्री अर्जुन खोतकर के प्रयासों से उन्हें दोबारा राज्य हज समिति का सदस्य बनने का मौका मिला है. अध्यक्ष पद का चयन भी इन तीनों के मार्गदर्शन में होगा. हज यात्रियों को हर तरह की सुविधा उपलब्ध कराने में राज्य सरकार कोई कसर बाकी नहीं रखेगी.
* तांबोली बिरादरी द्वारा अहमदनगर में किया गया विशेष सम्मान
फिरोजलाला तांबोली का चयन राज्य हज समिती में किए जाने के चलते मंगलवार को अहमदनगर में अंजुमन इत्तेहाद तंबोलियन जमात के राज्य स्तरीय सम्मेलन में उनका राज्य भर की तांबोली बिरादरी द्वारा विशेष रूप से सम्मानित किया गया. इस अवसर पर तंबोलियन जमात के अध्यक्ष हाजी मोहम्मद कासीम, सचिव हाजी इस्माइल सुलतान, कोषाध्यक्ष हाजी अब्दुल कादर गुलाम, हाजी शौकत, हाजी गुलाम हुसैन के साथ ही जालना के राज मोहम्मद तांबोली, शेख उमर खान दिलावर खान, शेख जहीर अब्दुल सत्तार आदि उपस्थित थे.
