२६६ ग्राम पंचायतों के चुनावी नतीजे घोषित, वर्चस्व जताने की राजनीति शुरु

* १६ सरपंच निर्विरोध रूप से चुने गए जबकि २५४ सरपंचों को जनता ने चुनाव किया

* ग्राम पंचायत चुनावों में भाजपा ने जिले की नंबर वन पार्टी होने का दावा किया  

जालना: जालना जिले की बदनापुर तहसील को छोड़ अन्य ७ तहसीलों में २६६ ग्राम पंचायतों के लिए हुए चुनाव की मतगणना आज की गई. सरपंच का चुनाव सीधे जनता में से किए जाने के चलते अब विविध राजनीतिक पार्टियां ग्रामीण इलाकों में अपना वर्चस्व बनाने के दावों में जुट गई है. १६ सरपंचों का चुनाव निर्विरोध हुआ था जबकि २५४ सरपंचों का चुनाव जनता ने किया. 

भाजपा का दावा है की उसने इन चुनावों में 144 ग्राम पंचायतों पर कब्जा कर ग्रामीण इलाकों में अपनी पकड़ बरकरार रखी है. शिवसेना शिंदे गट ने ८५, राकापा ने ६९, शिवसेना(ठाकरे गट)ने ३९, कांग्रेस ने १६ तथा अन्य पक्षों ने १८ ग्राम पंचायतों पर कब्जा करने का दावा किया है. जालना तहसील की २९ ग्राम पंचायत में से ८ पर शिवसेना शिंदे गट की जीत होने का दावा पूर्व मंत्री अर्जुन खोतकर ने किया. जबकि ११ पर महाविकास आघाडी द्वारा कब्जा किए जाने की जानकारी विधायक कैलाश गोरंट्याल ने दी. 

फोटो: जालना में मतगणना केंद्र के बाहर जश्न मनाते कार्यकर्ता इस समय बडी संख्या में पुलिस बंदोबस्त तैनात था.

जालना तहसील की ११ ग्राम पंचायतों पर महाविकास आघाडी की जीत. नगर, रामनगर के साथ ही ८ पर कांग्रेस की जीत 

जालना: जालना तहसील के २९ ग्राम पंचायतों का चुनाव हुआ. इनमें से ११ पर विधायक कैलाश गोरंट्याल के नेतृत्व में महाविकास आघाडी ने अपना वर्चस्व सिद्ध किया है. चुनाव में नेर और रामनगर की मुख्य ग्राम पंचायतों के साथ ही ८ पर कांग्रेस ने पूरी तरह कब्जा किया है.  महाविकास आघाडी ने जिन ११ जगह पर जीत दर्ज की उनमें  रामनगर, नेर, पोखरी, धावेडी, सालेगाव/नेर, पीर पिंपलगांव, नंदापूर, मजरेवाडी, राममूर्ति पर कांग्रेस ने जबकि  सावरगाव, मानेगाव खा. पाहेगाव पर महाविकास आघाडी के उम्मीदवार विजयी रहे. 

जालना तहसील में जीत दर्ज करने वाले सरपंचों में  रामनगर सरपंच – एड. गोपाल मोरे (काँग्रेस), नेर सरपंच – तेजस कुलवंत (काँग्रेस), पोखरी सरपंच – अरूण घडलिंग (काँग्रेस), धावेडी सरपंच मल्हारी पठाडे (काँग्रेस), सालेगाव/नेर सरपंच – ज्ञानेश्वर माऊली डुकरे (काँग्रेस), पीर पिंपलगांव सरपंच – राजु बावने (काँग्रेस), नंदापुर सरपंच – दत्तु कुरधने (काँग्रेस), मजरेवाडी सरपंच – मलिका जाकिर तुंडीवाले (काँग्रेस), राममूर्ति सरपंच – अय्युब परसुवाले (काँग्रेस), सावरगाव सरपंच –  इंदुबाई राऊत (म.वि.आ.), मानेगाव खा. सरपंच – जिजाबाई राठोड (म.वि.आ.), पाहेगाव सरपंच –  उषा चव्हाण (म.वि.आ.) ने जीत दर्ज की. 

सभी विजयी उम्मीदवारों का स्वागत  विधायक कैलाश गोरंट्याल, तहसील अध्यक्ष  वसंत जाधव, जिला उपाध्यक्ष राम सावंत, शहर कांग्रेस अध्यक्ष शेख महमूद, अंजेभाऊ चव्हाण, नारायण वाढेकर, दत्ता पाटील शिंदे, दत्ता घुले, शेख शाहेद आदि ने अभिनंदन किया.  

* मतदाताओं ने विकास कामों पर भरोसा जताकर जीत दिलाई- विधायक कैलाश गोरंट्याल

विधायक कैलाश गोरंट्याल ने कहा कि जालना विधानसभा क्षेत्र में किए गए विकास कामों पर मतदाताओं ने भरोसा जताया तथा कांग्रेस को बड़ी जीत दिलाई है. जालना तहसील के सभी गांवों में विकास काम हुए है. मतदाताओं के इस भरोसे को बरकरार रखा जाएगा.  

८५ ग्राम पंचायत पर बालासाहेब की शिवसेना की जीत – पूर्व मंत्री अर्जुन खोतकर

जालना:शिवसेना शिंदे गट के उपनेता पूर्व मंत्री अर्जुन खोतकर ने कहा की २६६ ग्राम पंचायतों में से ८५ पर शिवसेना शिंदे गट ने कब्जा जमाया है. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के विकास कामों को जनता का समर्थन मिल रहा है.  अर्जुन खोतकर ने कहा कि  मराठवाड़ा  में ३० प्रतिशत ग्रामपंचायत सदस्य शिंदे गट से चुने गए है जो की पार्टी के लिए बड़ी बात है. मुख्यमंत्री के समर्थन में ग्रामीण इलाके की जनता ने अपना वोट दिया है. 

* परतुर – मंठा में ५५ जगहों पर महाविकास आघाडी की जीत हुई – पूर्व विधायक सुरेश कुमार जेथलिया 

जालना:परतुर और मंठा में ५५ ग्राम पंचायतों पर कांग्रेस और महाविकास आघाडी की जीत का दावा पूर्व विधायक सुरेश कुमार जेथलिया ने किया. उन्होंने कहा कि दोनों तहसीलों की कुल ८४ जगहों में से कांग्रेस ने २४ पर जीत दर्ज की है जबकि ३१ जगहों पर कांग्रेस-राकांपा-शिवसेना की महाविकास आघाडी विजयी रही.   परतुर चुनाव क्षेक्ष में  तांडा, चिंचोली, चांगतपुरी, बाबुल्तारा, दहिफल भेगांने, खडकी-कंडारी, दैठणा खुर्द, पिंपृला, कोरेगाव, तलणी, रामतीर्थ, सावरगाव भागडे, खांबेवाडी, मोहाडी,  कठाला खू, पाकणी,  ढगी पर महाविकास आघाडी की जीत हुई है तथा कई जगह पर कांग्रेस के सरपंच को मामूली वोटो से हारना पडा. सदस्य के रूप में कई ग्राम पंचायतों पर कांग्रेस के उम्मीदवारों की जीत का दावा भी जेथलिया ने किया.  

* ग्राम पंचायत चुनावों में भाजपा ने जिले की नंबर वन पार्टी होने का दावा किया  

जालना: २६६ ग्राम पंचायत चुनावों में निर्विरोध रूप से भाजपा के १२ सरपंचों ने जीत हासिल की थी. जीत का सिलसिला आज भी देखा गया. भाजपा ने २६६ में से १४४ बर अपना कब्जा जमाया. केंद्रीय रेलवे राज्य मंत्री रावसाहेब दानवे ने कहा की भाजपा का जिले के ग्रामीण इलाकों में वर्चस्व बरकरार है.  भाजपा की माने तो अपक्ष सरपंच भी भाजपा के संपर्क में है.   

* ७३ ग्राम पंचायत शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे के कब्जे में – जिला प्रमुख भास्कर आंबेकर

जालना: जालना जिले के २६६ ग्रामपंचायतों मे से ७३ पर शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे गट का कब्जा होने का दावा जिला प्रमुख भास्कर आंबेकर ने किया.  जालना तहसील के   २९ में से ११,भोकरदन  ३२ में से  ६, जाफराबाद  ५५ में से  ८, घनसावंगी   ३४ में से  १३, परतुर  ४१ में से १०, अंबड  ४० में से १०, मंठा  ३५ से १५ इस तरह ७३ पर शिवसेना की जीत का दावा किया गया है. 

जालना तहसील से जीत दर्ज करने वाले सरपंच और सदस्यों का शहर के शिवसेना भवन में स्वागत किया गया. इस समय  जिला प्रमुख भास्करराव अंबेकर, पूर्व विधायक संतोष सांबरे ने किया.  इस समय  जिला प्रमुख एजे बोराडे,  भानुदास घुगे, मुरलीधर शेजुल, रावसाहेब राऊत, बाबुराव पवार,  हरिहर शिंदे, हरिभाऊ पोहेकर, शहरप्रमुख बाला परदेशी, दुर्गेश काठोठीवाले, घनश्याम खाकीवाले, एकनाथ पडूल, जीवन खंडागले, रामेश्वर कुरिल, मदन खरात उपस्थित थे.