सेंट जॉन्स स्कूल में स्पोर्ट्स डे उत्साह के साथ संपन्न

जालना: जालना शहर के सेंट जॉन्स स्कूल में शनिवार को वार्षिक क्रीड़ा महोत्सव के तहत स्पोर्ट्स डे उत्साह के साथ संपन्न हुआ. 

कार्यक्रम की शुरुआत पवित्र बाइबल का वाचन कर तथा प्रार्थना गीत से की गई. 

इस समय मार्च पास्ट कर सलामी दी गई तथा ध्वजारोहण कर हवा में गुब्बारे छोड़कर क्रीड़ा दिवस का उद्घाटन किया गया. 

प्रमुख अतिथि के रूप में जालना फुटबॉल एसोसिएशन के फिरोज अली, पुलिस प्रशिक्षण विभाग की उपप्राचार्य प्रवीण यादव, डॉ मनिषा जायभाय, डॉ हर्षदा कोल्हे, मिस जालना अवार्ड की विजेता एड दिपाली शिवाजी भालशंकर आदि उपस्थित थे. 

क्रीड़ा दिवस के तहत नर्सरी से लगाकर कक्षा दसवीं तक के विद्यार्थियों ने विविध खेल प्रतियोगिता में भाग लेकर अपना दमखम प्रदर्शित किया. विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार प्रदान किए गए.

इस समय विद्यार्थियों के शिस्तबद्ध तरीके से पीटी डिस्प्ले, बलून ड्रिल, दुपट्टा ड्रिल, एरोबिक्स आदि का प्रदर्शन कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया. 

इस बार की ओवरऑल चैंपियनशिप ग्रीन हाउस ने जीती. सभी सफल खिलाडियों का अभिनंदन स्कूल के संस्थापक अध्यक्ष डॉ एएफ पिंटो, संचालिका मैडम ग्रेस पिंटो, विभागीय कॉर्डिनेटर रुबन फ्रांक के साथ ही शिक्षकवृंद, कर्मचारीवृंद ने किया. 

फोटो: सेंट जॉन्स स्कूल में स्पोर्ट्स डे उत्साह के साथ संपन्न हुआ.