
इकरा उर्दू स्कूल में कैंटीन डे उत्साह के साथ मनाया
जालना: चिश्तिया एजुकेशन एंड वेलफेयर सोसायटी द्वारा संचालित कबाड़ी मोहल्ला स्थित इकरा उर्दू स्कूल में सोमवार को कैंटीन डे उत्साह के साथ मनाया गया. इस समय बच्चों ने विविध व्यंजनों की स्टॉल लगाकर अपने हुनर को प्रदर्शित किया.

प्रमुख अतिथि के रूप में लियाकत अली खान यासेर, अब्दुल मुकीत, मोबीन टेलर, समीर टेलर, सिद्दीकी भाई, ग्यास अहमद, शेख मुजीब आदि उपस्थित थे.

इस समय कार्यक्रम के उद्घाटन लियाकत अली खान ने खरीदी बिक्री व्यवहार को लेकर विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया. खरीदी बिक्री के बारे में पूछे गए विविध सवाल को बच्चों ने बखूबी जवाब दिया.
इस उपक्रम को सफल बनाने के लिए मुख्याध्यापक मुजम्मिल खान, शेख अतीक, नाजेमा सिद्दीकी, आरेफा खान, मदीहा खातून, सानिया आदि ने परिश्रम किया.
