जालना में आएगी औद्योगिक क्रांति की नई बयार

* रोटरी जालना एक्सपो की सभी तैयारियां पूरी

* 250 से ज्यादा स्टॉल पर दुनिया भर के ब्रांड नजर आएंगे

* विद्यार्थियों के लिए साइंस लैब, रॉकेट शो, तारामंडल होंगे विशेष आकर्षण

जालना : रोटरी क्लब आॅफ जालना व रोटरी क्लब आॅफ जालना मिडटाउन की ओर से 21 से 23 दिसंबर तक जालना शहर के नया मोंढा स्थित वरकड अस्पताल के सामने सोनी रेजीडेंसी के मैदान पर आयोजित होने वाले एक्सपो की तैयारियां पूरी हो चुकी है. समृद्धि एक्सप्रेस हाईवे ट्राइजंक्शन, जेएनपीटी के ड्राई पोर्ट, रेल कनेक्टिविटी से जालना समृद्ध होगा और शहर अब औद्योगिक क्रांति का नया केंद्र बन जाएगा.

इस सब के बीच जालना का यह एक्सपो देश और दुनिया के उद्योग जगत को जालना की क्षमता दर्शाने का एक बड़ा मौका साबित होगा. तीन दिवसीय इस रोटरी एक्सपो में दो सौ से अधिक स्टॉल लगेंगे.

जालना इस्पात और बीज उत्पादन में विश्व में अग्रणी है. इसके अलावा, सीड्स सिटी और स्टील सिटी के रूप में जालना को को दुनिया में जाना जाता है. इसलिए राष्ट्रीय स्तर का इस्पात उद्योग जालना में आने का प्रयास कर रहा है और जालना में 180 एकड़ में ड्राई पोर्ट का निर्माण किया जा रहा है.

मुंबई-नागपुर-नांदेड़ को जोड़ने वाला समृद्धि हाईवे भी जालना से गुजर रहा है. औरंगाबाद में राष्ट्रीय हवाई अड्डा केवल 45 मिनट की दूरी पर है, और देश का एक प्रसिद्ध संस्थान भारतीय रासायनिक प्रौद्योगिकी संस्थान भी यहाँ स्थित है. जालना के रोटरी क्लब और जालना रोटरी क्लब मिडटाउन के की ओर से रोटरी जालना एक्सपो का

आयोजन युवाओं और जालना वासियों को नए उद्योग के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए उद्योग का अवसर देने के उद्देश्य से किया गया है.

रोटरी के अध्यक्ष किशोर देशपांडे, सचिव प्रशांत महाजन, रोटरी क्लब आॅफ जालना मिडटाउन के अध्यक्ष धवल मिश्रीकोटकर, सचिव सागर दक्षिणा, प्रोजेक्ट हेड सुनील रायठठ्ठा, प्रतीक नानावटी, यशराज पित्ती आदि ने सभी से इस एक्सपो में आने की अपील की है.

*इस क्षेत्र के ब्रांडों का एक्सपो में सहभाग
इस एक्सपो में ऑटोमोबाइल उद्योग, इस्पात उद्योग, कृषि, रियल एस्टेट, एफएमसीजी शिक्षा क्षेत्र, चिकित्सा स्वास्थ्य देखभाल और आतिथ्य शामिल होंगे. छात्रों के लिए विज्ञान प्रयोगशाला, इसरो का 50 फीट का रॉकेट शो, प्रयोगशाला मेला, तारामंडल और भी बहुत कुछ होगा. इसके अलावा इस एक्सपो में बच्चों और महिलाओं के लिए रोजाना इनोवेटिव एक्टिविटी आयोजित की जाएगी. इसमें फूड कार्निवल विशेष आकर्षण रहेगा.