स्नेह सम्मेलन से बच्चों के गुणों में आती है निखार – संगीता गोरंट्याल

* अनिल जिंदल वर्ल्ड स्कूल में जय महाराष्ट्र वार्षिक उत्सव संपन्न

जालना:  शैक्षणिक अध्ययन के साथ-साथ गायन, संगीत, अभिनय आदि जैसे विभिन्न कलागुणों को स्नेह सम्मेलन के माध्यम से प्रकाश मिलता है तथा बच्चों को अपनी कला को निखारने और उन्हें प्रदर्शित करने का मौका मिलता है. यह प्रतिपादन पूर्व नगराध्यक्षा संगीता गोरंट्याल ने किया.  

जालना शहर के अनिल जिंदल वर्ल्ड स्कूल में आयोजित जय महाराष्ट्र वार्षिक उत्सव का उद्घाटन करते हुए संगीता गोरंट्याल ने मार्गदर्शन किया. इस अवसर पर स्कूल के अध्यक्ष बनारसीदास जिंदल, संचालक जय भगवान जिंदल, पी सुरेश, एड महेश धन्नावत, डॉ सुजाता नानावटी, विशेष अतिथि के रूप में आय.सी.टी. जालना के संचालक डॉ उदय अन्नापुरे, भगवद्ग गीता के  युवा  अभ्यासक तुलजेश चौधरी, प्राचार्या शुभ्रा वर्मा आदि उपस्थित थे.  

संगीता गोरंट्याल ने कहा कि अनिल जिंदल वर्ल्ड स्कूल ने नई शिक्षा नीति के अनुरूप विद्यार्थियों को अध्ययन और अध्यापन की सुविधा उपलब्ध कराकर जालना का नाम राष्ट्रीय स्तर पर ऊंचा किया है, जो सभी के लिए गर्व की बात है.

इस समय उन्होंने यह भी कहा की विधायक कैलाश गोरंट्याल ने निधोना रोड की दुरुस्ती के लिए निधी मंजूर करवाई है तथा शीघ्र ही रास्ता का निर्माण शुरू होगा जिससे स्कूल आने जाने वालों को भी अब सडक के कारण परेशानी नहीं होगी.  

फोटो: अनिल जिंदल वर्ल्ड स्कूल में आयोजित वार्षिक स्नेह मिलन कार्यक्रम में मार्गदर्शन करती हुई पूर्व नगराद्यक्षा संगीता गोरंट्याल. 

कार्यक्रम की प्रस्तावना प्राचार्या शुभ्रा वर्मा ने की जबकि सूत्रसंचालन रोहित शर्मा ने किया. 

इस अवसर पर विद्यार्थियों ने मराठी, हिन्दी, गीतों पर एक से बढ़कर एक नृत्य, गायन,  अभिनय कर दर्शकों का दिल जीत लिया. समारोह में बड़ी संख्या में शिक्षक, छात्र-छात्राएं व अभिभावक उपस्थित थे.